गुवाहाटी। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने रविवार को कहा कि उनकी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। एनपीपी केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। संगमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ नेशनल पीपुल्स पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
राजग में साझेदार होने के नाते एनपीपी की राष्ट्रीय समिति ने अरुणाचल प्रदेश में राजग उम्मीदवारों का समर्थन करने का फैसला किया है और अपनी राज्य समिति को राजग उम्मीदवारों को समर्थन देने का निर्देश दिया है।” संगमा के फैसले की सराहना करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राजग सहयोगियों की ऐसी प्रतिबद्धता सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट सुनिश्चित करेगी।
शर्मा ने कहा, “हमारे साझेदारों के बीच ऐसी अद्वितीय प्रतिबद्धता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीट पर राजग की जीत सुनिश्चित करेगी। कोनराड संगमा जी आपका बहुत धन्यवाद।” भाजपा ने अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू और अरुणाचल पूर्व सीट के लिए तापिर गाओ को अपना उम्मीदवार बनाया है। पहले चरण में दोनों सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
The National People’s Party has decided not to contest the two Lok Sabha seats in Arunachal Pradesh.
Being partners in the NDA, the NPP National Committee has decided to support NDA candidates in Arunachal Pradesh and has directed its State Committee to extend support to the…
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) March 17, 2024
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।