November Rashifal 2023: कई ग्रह बदलेंगे चाल! मेष से मीन तक होगा असर, देवघर के ज्योतिषी से जानें मासिक राशिफल

परमजीत कुमार/देवघर. नवंबर के महीने में धनतेरस, दीवाली, छठ पूजा, तुलसी विवाह समेत कई बड़े त्‍यौहार आने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी यह महीना खास रहने वाला है. इसी महीने में कई ग्रह दूसरी राशि में गोचर करने वाले हैं. इसका सीधा प्रभाव 12 राशियों पर पड़ने वाला है. यह गोचर किसी राशि के लिए सकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा, तो किसी राशि के ऊपर नकारात्मक प्रभाव होगा. आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि नवंबर का महीना 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि नवंबर का महीना बेहद ही खास रहने वाला है. इस महीने में कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. नंबर के महीने में शुक्र, बुध, सूर्य की स्थितियों में भी बदलाव देखने को मिलेंगा. इसका सीधा प्रभाव 12 राशियों पर पड़ने वाला है.

राशियों पर ये होगा असर
मेष राशिः इस राशि वालों के लिए नवंबर का महीना बेहद सकारात्मक रहने वाला है. मेष राशि पर जो गुरु चांडाल का योग था, वह पहले ही समाप्त हो चुका है. गुरु चांडाल योग समाप्त होते ही मेष राशि जातकों के लिए अच्छे दिन की शुरुआत हो चुकी है. मेष राशि जातकों वालों के लिए अध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. प्रेम संबंधी मामलों में आपकी गाड़ी पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. आप व्यापार करते हैं, तो नवंबर का महीना धन वर्षा का रहेगा. इस महीने आपके व्यापार में खूब आय होगी. व्यापार को अगर विस्तार करना चाह रहे हैं तो नवंबर के महीना बिल्कुल अनुकूल है. इस महीने आपके खर्च भी कम होंगे और आय के नए-नए स्रोत बढ़ेंगे. महीने के उत्तरार्द्ध में अगर आप कोई बीमारी से परेशान हैं, तो वह समाप्त हो जाएगी. स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है.

वृषभ राशिः इस राशि वालों के लिए नवंबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है. महीने की शुरुआत में कामकाज की अधिकता रहने के कारण भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ सकती है. मन और शरीर दोनों थका-थका रहने वाला है. घर परिवार के लिए जरूरतों और सुख सुविधा के सामान की खरीदारी में जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. इस महीने आपको खर्चे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है. अगर आप व्यापार करते हैं, तो अपने कंपटीटर से थोड़ा सतर्क रहें. जो भी फैसला आप लें वह सोच समझकर और बड़ों के सुझाव से ही लें. महीने की उत्तरार्द्ध में आप मौसमी बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं. सर्दी खांसी जुकाम जैसे बीमारी आपको जकड़ सकती है.
उपाय – प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध या जलार्पण करें.

मिथुन राशिः इस राशि वालों का नवंबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है. जो भी कार्य करेंगे उसके फल में आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. कार्य को पूरा करने के लिए मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. बड़ी तो नहीं लेकिन छोटी-मोटी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार भी आपका धीमा चलने वाला है. ज्यादा धन लाभ की उम्मीद ना रखें. कभी-कभी हानि भी हो सकती है. छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए समय थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है. शुभ रिजल्ट के लिए थोड़ा समय और देना पड़ सकता है. महीने के उत्तरार्द्ध में घर परिवार के किसी सदस्य से खटपट हो सकती है. इसके साथ ही घर परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब भी हो सकती है, जिसके कारण अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
उपाय- प्रतिदिन सुबह स्नान कर तुलसी में जल जरूर अर्पण करें.

कर्क राशिः इस राशि वालों के लिए नवंबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है. भाग्य स्थान में राहु रहने के कारण बना बनाया काम बिगड़ जाएगा. नवंबर के महीने में आप अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें, नहीं तो आपको खास नुकसान उठाना पड़ सकता है. माह के दूसरे सप्ताह में आपको कामकाज का बोझ बढ़ने वाला है. इस बोझ के कारण आप थोड़ा सा तनाव भी महसूस करेंगे. अतिरिक्त काम बोझ के चलते आपको शारीरिक थकावट भी महसूस होगी. अगर आप व्यापार करते हैं, तो थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. आपके प्रतिद्वंदी आपको परेशान कर सकते हैं. व्यापार में कोई भी फैसला सोच समझकर लें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.महीने के उत्तरार्द्ध में जीवनसाथी के साथ कई बार घूमने का प्लान बना सकते हैं.
उपाय – शनिवार को शनि मंदिर जाकर तिल का तेल अर्पण करें.

सिंह राशिः इस वालों के लिए नवंबर का महीना नकारात्मक रहने वाला है. रोजी रोजगार का मंदा रहने वाला है. छोटे-छोटे कार्यों के लिए आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. कार्यों को पूरा करने के लिए आपके परिवार के सदस्य का सहयोग भी ना के बराबर मिलने वाला है. ऐसे में दूसरे के ऊपर निर्भर होने की बजाय खुद के दम पर अपने कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें. जिससे आपको सफलता हासिल हो सकती है. करियर और कारोबार की जो परेशानियां हैं वह जारी रहेंगी. इस महीने आपकी परेशानियां समाप्त नहीं होने वाली है. इसके लिए आपको थोड़ा समय और इंतजार करना पड़ सकता है. इस महीने आप किसी को भी उधार देने से बचें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. घर परिवार के किसी सदस्य की सेहत मन परेशान कर सकता है. आपका अपनी सेहत का भी ख्याल रखने की जरूरत है. दरअसल इस महीने आपकी सेहत भी खराब हो सकती है. इस महीने लव पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है, इसलिए किसी भी बात को लेकर विवाद ना करें.
उपाय – प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा करे एवम लाल पुष्प अर्पण करें.

कन्या राशिः इस राशि वालों के लिए नवंबर का महीना बेहद सकारात्मक रहने वाला है. मन शांत रहने वाला है, तो हर काम में सफलता मिलेगी. आप जिस काम में हाथ लगाएंगे उसी में आपको सफलता हासिल होगी. काम को पूरा करने के लिए मित्र और परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलने वाला है. करियर और कारोबार से जुड़ी यात्रा कर सकते हैं. वह यात्रा आपके लिए काफी लाभप्रद साबित रहने वाली है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह महीना बेहद शुभ रहने वाला है. मनचाहे ट्रांसफर या प्रमोशन मिलने का भी योग है. महीने के उत्तरार्द्ध में घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. व्यापार में भी अपेक्षा से अधिक लाभ प्राप्त होगी. जिसके चलते मन काफी गदगद रहने वाला है. प्रेम संबंधी मामलों में यह महीना बिल्कुल अनुकूल रहने वाला है. आप अपने प्रेम का इजहार इस महीने कर सकते हैं.

तुला राशिः इस राशि वालों के लिए नवंबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है. किसी कारणवश आपका मन बहुत परेशान रहने वाला है. इसके चलते आपको अनिद्रा का भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि व्यापार के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है. व्यापार में आपको आर्थिक लाभ भी पहुंचेगी. नवंबर के महीने में विवाह जीवन सुखमय रहने वाला है. महीने के मध्य में कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं. इसलिए थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. नवंबर में आपकी सेहत खराब रह सकती है. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहें.
उपाय – मंगलवार और शनिवार हनुमान जी की पूजा करें एवं सुंदरकांड का पाठ करें.

वृश्चिक राशिः इस राशि वालों के लिए यह महीना नवंबर का महीना बहुत सकारात्मक करने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए तरक्की की नई अवसर प्रदान होंगे. यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए बिल्कुल अनुकूल रहने वाला है. रोजी रोजगार की तलाश में भटक रहे जातकों के लिए यह महीना शुभ रहने वाला है.आपका अगर कोई काम लंबे समय से अटका पड़ा है, तो वह पूर्ण होगा. हर काम में आपको सफलता हासिल होगी . आय के नए-नए स्रोत बढ़ेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि ज्यादा बढ़ाने वाली है. आप तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं.

धनु राशिः इस राशि वालों के लिए नवंबर का महीना बेहद सकरात्मक रहने वाला है. जिस भी कार्य में आप अपने हाथ लगाएंगे उसमें आपको सफलता हासिल होगी. किसी को दिया हुआ उधार धन वापस मिल सकता है. पैतृक संपत्ति में जो भी वाद विवाद चल रहा है. वह समाप्त हो जाएगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको सफलता हासिल होगी. किस्मत आपके साथ रहने वाली है. घर में खुशी का माहौल भी रहने वाला है. पितृपक्ष से आपको सहयोग प्राप्त होगा. कारोबार के सिलसिले में आप लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं, वह यात्रा काफी लाभप्रद रहने वाली है. जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए समय बिल्कुल अनुकूल है. कोई शुभ सूचना मिल सकती है. लव पार्टनर के साथ प्रेम और विश्वास बढ़ाने वाला है. जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बताने का मौका मिलेगा.

मकर राशिः इस राशि वालों के लिए नवंबर का माह मिला-जुला रहने वाला है. नवंबर के महीने में काम के चलते छोटी यात्रा करनी पड़ सकती हैं. वह यात्रा काफी हानिकारक रहने वाली है. खर्च भी बढ़ने वाला है. परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद विवाद होने का भी योग है. करियर और कारोबार में आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. प्रेम संबंध भी खट्टे मीठे रहने वाले हैं. नवंबर के महीने में जीवन साथी के साथ-साथ विवाद होने की भी संभावना है. किसी भी बात को भी तूल ना दें.सेहत को लेकर भी आपको सतर्क रहने की जरूरत है. लापरवाही आपको ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है.
उपाय – सोमवार को भगवान शिव को राम नाम लिखा बेलपत्र को अर्पण करें.

कुंभ राशिः इस राशि वालों के लिए नवंबर का महीना बेहद नकारात्मक रहने वाला है. घर परिवार के किसी सदस्य के साथ लड़ाई झगड़ा होने का योग है. कार्यक्षेत्र से जुड़ी तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. शनि की साढ़ेसाती आपको परेशान कर सकती है. कार्यक्षेत्र में आपका विरोधी आपको भटकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन विनम्र रहने की कोशिश करें. किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए आपको मेहनत ज्यादा करना पड़ सकता है, लेकिन इस बात को लेकर तनाव बिल्कुल भी ना लें. दरअसल कुछ दिन बाद आपके अच्छे दिन आने वाले हैं. व्यापार में कोई भी निवेश करने से पहले सोच विचार जरूर कर लें नहीं, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. कुंभ राशि वालों के लिए कर चपेट की भी संभावना है वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं.
उपाय- शनि और मंगलवार ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का जाप करें.

Karwa Chauth Moon Rise Time: करवा चौथ आज, कब निकलेगा चांद? यहां देखें दिल्‍ली-लखनऊ समेत 30 बड़े शहरों का समय

मीन राशिः इस राशि वालों के लिए नवंबर का महीना बेहद नकरात्मक रहने वाला है. राहु आपको परेशान कर सकता है, क्योंकि राहु मीन राशि में ही विराजमान है. किसी भी कार्य को पूरा होने में आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. मीन राशि जातकों के लिए महीने के शुरुआत में हीं बेवजह चिंताओं से घिरे रहेंगे. घर परिवार सदस्य या फिर मित्र से आपके सहयोग नहीं मिलने वाला है. किसी भी कारणवश मान प्रतिष्ठा भी आपकी धूमिल होने वाली है. आपके विरोधी आपको हानि पहुंचा सकते हैं. इसके लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है. व्यापार में भी आपको आर्थिक हानि हो सकती है. इसलिए व्यापार में धन निवेश इस महीना बिल्कुल भी ना करें. यह महीना आप किसी को भी उधार देने से बचें. प्रेम संबंध मामलों में आपका यह महीना अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है. हालांकि घर परिवार के किसी सदस्य के साथ आपकी अनबन हो सकती है वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखने की कोशिश करें.
उपाय – प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा करें.

( नोट: यह खबर ज्‍योतिष और मान्‍यताओं पर आधारित है. न्‍यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today, Religion 18, Varshik Rashifal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *