November Horoscope: नवंबर में इतने ग्रह बदलेंगे चाल, इनका होगा बेड़ा पार, इन राशियों के जातक रहें सावधान!

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. साल के 12 महीने ज्योतिष गणना के मुताबिक बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. प्रत्येक महीने में ग्रह नक्षत्र की स्थितियां बदलती रहती हैं, जिसका प्रभाव सभी देश दुनिया समेत 12 राशियों पर पड़ता है. साल 2023 का नवंबर माह बस चंद दिनों के बाद शुरू होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में नवंबर के महीने को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, कई बड़े ग्रह इस महीने अपना राशि बदलने वाले हैं.

ज्योतिष के मुताबिक 3 नवंबर को शुक्र ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करेंगे तो 4 नवंबर को शनि कुंभ राशि में मार्गी होंगे. इसके बाद 6 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं 17 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश होंगे. इसके साथ ही 27 नवंबर को एक बार फिर बुद्ध अपना चाल बदल कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. नवंबर के महीने में बड़े ग्रहण के वक्री मार्गी और चाल बदलने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि नवंबर के महीने में कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. एक निश्चित समय अंतराल के बाद प्रत्येक महीने में ग्रह गोचर करते ऐसी स्थिति में शनि शुक्र सूर्य और बुध समय कई ग्रह इस महीने राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

मेष राशि: मेष राशि के जातक के लिए नवंबर का महीना शांति और प्रसन्नता से भरा रहेगा. दांपत्य जीवन में सुख के साथ ही कारोबार में भी वृद्धि होगी.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातको का आत्मविश्वास बढ़ेगा. परिवार का साथ मिलेगा, व्यापार में वृद्धि होगी, क्रोध और आवेश पर नियंत्रण करना होगा.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों का आत्मविश्वास भरपूर रहेगा मन शांत रहेगा. नौकरी में अफसर का सहयोग मिलेगा, तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.

तुला राशि: तुला राशि के जातक के लिए नवंबर के महीने में ग्रहों के चला बदलने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा, नौकरी के नए ऑफर मिलेंगे, तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों की वाणी में मधुरता रहेगी. आय वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक को अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. कठिनाइयों  का सामना करना होगा. क्रोध और आवेश से बचें. कारोबार में अधिक परिश्रम करना होगा.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातक के लिए मन में निराशा और आज संतोष रहेगा. लड़ाई और झगड़े से बचना होगा. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा.

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए परिवार के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. तमाम तरह की परेशानियां आ सकती है. आय में कमी और खर्च अधिक हो सकता है.

वृश्चिक राशि: मन अशांत रहेगा. मन में उतार-चढ़ाव होंगे. बातचीत में संतुलित रखना होगा. घर परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं.

धनु राशि: धनु राशि के जातक के लिए व्यर्थ के क्रोध से बचना होगा. खर्चो की अधिकता बढ़ेगी. आत्म संयम के साथ कार्य करना होगा. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा.

मकर राशि: मकर राशि की जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. क्रोध अथवा आवेश से बचना होगा. पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा. धर्म के प्रति श्रद्धा-भाव बढ़ेगा.

मीन राशि: मन अशांत रहेगा. तमाम तरह की परेशानियां बढ़ेंगी. माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है, न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar pradesh news, Zodiac Signs

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *