North East Train Accident: रघुनाथपुर ट्रेन हादसे के बाद पटना जंक्शन पर फंसे हजारों यात्री

पटना. दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट दिनांक 11.10.2023 को रात्रि 09.53 बजे आनंद विहार टर्मिनस से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गए. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 04 चात्रियों की मौत हो गई, 05 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा 25 यात्री साधारण रूप से घायल हुए. रेल प्रशासन द्वारा इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे दी गयी है. साथ ही दुर्घटना में घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के रूप में दी गयी

घटना के तुरंत बाद मौके पर आसपास के गांवों के लोग मदद के लिए पहुंचे. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. अंधेरा होने की वजह से पहले ट्रार्च की रोशनी में रेस्क्यू चलाया गया. NDRF और SDRF की टीम के साथ पटना, आरा और बक्सर से रेलवे की बचाव टीम पहुंची.

घटना के बाद पटना जंक्शन पर हेल्पलाइन काउंटर का निर्माण किया गया है. जहां रेलवे के अधिकारी लगातार लोगों के जिज्ञासा को शांत कर रहे हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी हुआ है. इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

भारतीय रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाले डेढ़ दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. इसके बाद पटना जंक्शन पर लोगों की खुब भीड़ जुटी हुई है. लोग रात से ही इंतजार कर रहे हैं.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *