Noida : रोडवेज बस ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, चार युवकों की मौत

Roadways

प्रतिरूप फोटो

ANI

पुलिस ने यह जानकारी दी। वहीं, पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि बस के चालक को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसकी वजह से वह बस से नियंत्रण खो बैठा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र के मंडी श्याम नगर के पास बुधवार दोपहर को उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को कुचल दिया। इस घटना में चारों युवकों की मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी।
वहीं, पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि बस के चालक को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसकी वजह से वह बस से नियंत्रण खो बैठा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों की पहचान करन और सुशील निवासी जनपद बुलंदशहर और मदन निवासी जनपद हाथरस और कमलेश निवासी जनपद एटा के रूप मे हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *