Noida में छात्रा से बलात्कार के आरोप में अध्यापक गिरफ्तार

rape news

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

पुलिस ने बताया कि युवती के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर आरोपी अध्यापक पर हमला किया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

नोएडा। सूरजपुर पुलिस ने एक छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में अध्यापक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि युवती के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर आरोपी अध्यापक पर हमला किया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को सूरजपुर कस्बे में दो युवकों नेरकीब हुसैन नामक अध्यापक पर स्कूल जाते समय गोली चलाई थी, जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक की बहन को ट्यूशन पढ़ाने वाला अध्यापक कथित तौर पर काफी दिनों से उससे बलात्कार कर रहा था, इसी वजह से युवकों ने उसपर हमला किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *