Noida: फिर हुआ नोएडा हाउसिंग सोसायटी में विवाद, जरा सी बात पर सरेआम मारपीट, देखें Video

विजय कुमार/नोएडाः नोएडा ग्रेटर नोएडा में मौजूद बिल्डर सोसाइटी में आए दिन मारपीट के मामले सामने आते जा रहे हैं, पिछले दिनों की बात करें तो आए दिन इन सोसाइटियों में मारपीट के मामले सामने आर रहे हैं. ताजा मामला सेक्टर 75 स्थित गोल्फ सिटी का है, जहां पर मामूली से विवाद के बाद सोसायटी के निवासियों ने एक अन्य निवासी के साथ मारपीट कर दी.  मारपीट का यह पूरा मामला सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

जिसमें दिख रहा है कि सोसायटी के एक निवासी के साथ अन्य सोसायटी वासियों द्वारा मारपीट की जा रही है. वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और मामले की पड़ताल कर रही है. सेक्टर 75 स्थित गोल्फ सिटी में रहने वाले शैलेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में सोसायटी में नयी अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (AOA) चुनी गई, जिसके द्वारा कुछ नियम गलत तरीके से सोसायटी में लागू किए गए हैं.

इसके विरोध में उन्होंने स्थानीय पुलिस में शिकायत की थी. उसके बाद से ही AOA के पदाधिकारी उनसे चिढ़ने लगे और कल देर शाम के वक्त AOA कुछ मेंबर और उनके अन्य समर्थक द्वारा उन्हें घेर लिया गया और उनके साथ जमकर मारपीट की गई,वह जैसे तैसे वह अपनी जान बचाकर वहां से भागे और कोतवाली सेक्टर 113 में शिकायत दर्ज कराई.

सोसायटी के CCTV में कैद मारपीट
शैलेश यादव के साथ सोसायटी के अन्य निवासियों द्वारा मारपीट की गई, जो सोसायटी के गेट में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गयी. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरह से शैलेश यादव अपनी स्कूटी से जा रहे हैं. इसी दौरान अन्य निवासियों द्वारा उन्हें स्कूटी से गिरा दिया गया और उन पर हमला बोल दिया गया. मारपीट में शैलेश को काफी चोट भी आई है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

पुलिस कर रही है पड़ताल
पीड़ित सोसायटी वासी शैलेश यादव की शिकायत के बाद स्थानीय कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और सोसायटी में रहने वाले नितिन श्रीवास्तव और नवीन कुमार के विरुद्ध धारा 352, 323 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है.

Tags: Local18, Noida news, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *