देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दहशत फिर से फैलने लगी है। बीते पांच सप्ताह से देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए आए मरीजों के सैंपल में नया वेरिएंट देखने को मिल रहा है।
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में देखने को मिल रहा है। वर्तमान में दुनिया के 40 से अधिक देशों में कोरोना वायरस संक्रमण पैर पसार चुका है। भारत में भी कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है। राज्य में नोएडा का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि संक्रमित पाया गया मरीज 54 वर्षीय पुरुष है। बता दें कि कई महीनों के बाद गौतमबुद्ध निगर जिला में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति की पुष्टि हुई है। मरीज के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित सेक्टर 36 का रहने वाला है जो हाल ही में नेपाल से भारत लौटा था। पीड़ित गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत है, जो संक्रमण की पुष्टि होने के बाद आइसोलेशन में है।
जिला निगरानी अधिकारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि मरीज ने इस महीने की शुरुआत में नेपाल की यात्रा की थी और वह वहां से लौटने के बाद गुरुग्राम स्थित अपने कार्यालय भी गया था। अधिकारी का कहना है कि पीड़ित के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, जिसके नतीजे अब तक नहीं आए है।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के लक्षण
इन दिनों कोरोना वायरस का नया वेरिएंट देखने को मिल रहा है जो कि JN.1 वेरिएंट है। इस वेरिएंट से पीड़ित व्यक्ति को गले में खराश, सुस्ती और सिरदर्द की शिकायत हो रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी नागरिकों से आग्रह किया है कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करें। इसके साथ ही फेस मास्क पहनें और नियमित अंतराल पर हाथों को सैनेटाइज भी करते रहें।