Noida
oi-Vinay Saxena

उत्तर
प्रदेश
के
गौतम
बुद्ध
नगर
में
अब
अगर
आपको
रेस्टोरेंट
या
बार
खोलना
है
तो
उसका
लाइसेंस
लेने
से
पहले
आपको
फायर
विभाग
से
एनओसी
बेहद
जरूरी
होगी।
अग्निशमन
विभाग
ने
उन
सभी
लोगों
की
सूची
तैयार
की
है,
जिनके
पास
या
तो
अनापत्ति
प्रमाण
पत्र
(एनओसी)
नहीं
है
या
उनके
परिसर
में
अग्निशमन
उपकरणों
की
कमी
है।
गौतम
बुद्ध
नगर
के
मुख्य
अग्निशमन
अधिकारी
(सीएफओ)
प्रदीप
कुमार
ने
न्यूज
एजेंसी
आईएएनएस
से
बातचीत
में
इलाके
को
संवेदनशील
जिला
करार
दिया।
उन्होंने
कहा
कि
अग्नि
सुरक्षा
के
इंतजाम
के
लिए
जगह-जगह
स्टेशन
बनाए
गए
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
लापरवाही
की
कोई
गुंजाइश
नहीं
है,
क्योंकि
जिला
यूपी
का
“शो
विंडो”
है।
पिछले
साल
के
आंकड़ों
के
मुताबिक,
गौतम
बुद्ध
नगर
में
550
लोगों
के
पास
अपनी
दुकानों,
रेस्तरां,
मॉल,
बार,
स्कूल
आदि
में
अग्निशमन
की
व्यवस्था
नहीं
थी
या
उनके
पास
राज्य
के
अग्निशमन
विभाग
द्वारा
जारी
फायर
एनओसी
नहीं
था।
साथ
ही
करीब
300
हाईराइज
सोसायटियों
को
नोटिस
जारी
किए
गए
हैं।
इन
300
सोसायटियों
में
से
250
ने
अपने
परिसर
में
अग्निशमन
की
समुचित
व्यवस्था
की
रिपोर्ट
विभाग
को
वापस
भेज
दी
है।
उन्होंने
कहा
कि
फायर
एनओसी
प्राप्त
करने
और
संबंधित
कमियों
को
दूर
करने
के
लिए
800
से
अधिक
लोगों
को
नोटिस
भेजे
गए
थे
और
लोग
ऐसा
कर
रहे
हैं।
कुमार
ने
कहा
कि
नोएडा
और
ग्रेटर
नोएडा
में
स्कूलों,
मार्केटप्लेस,
मॉल
और
सार्वजनिक
स्थानों
पर
जन
जागरूकता
अभियान
चलाए
जाएंगे,
ताकि
लोग
ऐसे
मामलों
में
खुद
को
सुरक्षित
रख
सकें
और
उन्हें
सतर्क
रहने
के
लिए
तैयार
कर
सकें।
Petrol-Diesel
Price:
कच्चे
तेल
के
दाम
में
उछाल,
नोएडा
में
महंगा
हुआ
पेट्रोल-डीजल,
चेक
करें
यहां
रेट
उन्होंने
कहा
कि
उनकी
टीम
ने
ऐसी
कमियों
का
आकलन
करने
के
लिए
औचक
निरीक्षण
किया।
उन्होंने
बताया
कि
उन्होंने
मुख्यालय
को
एक
कानून
लागू
करने
का
सुझाव
दिया
था,
जो
सभी
आवश्यक
आवश्यकताओं
को
पूरा
करने
वाले
विभाग
को
झूठे
शपथ
पत्र
जमा
करने
वाले
लोगों
के
खिलाफ
कार्रवाई
सुनिश्चित
करता
है।
उन्होंने
कहा
कि
कई
बार
ऐसा
देखा
गया
है
कि
लोग
विभाग
को
बेवकूफ
बनाने
के
लिए
अपने
भवनों
में
घटिया
और
सस्ते
अग्निशमन
उपकरण
लगवाते
हैं।
कुमार
ने
कहा
कि
अगर
ऐसे
लोगों
पर
जुर्माना
लगाया
जाता
है,
तो
वे
उपकरणों
को
कुशलता
से
बनाए
रखेंगे
जिससे
आग
लगने
की
घटनाओं
में
कमी
आएगी।
English summary
Gautam Buddha Nagar Bars restaurants fire NOC