Nobel Prize 2023: हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर क्लॉडिया गोल्डिन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

स्टॉकहोम. हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर क्लॉडिया गोल्डिन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. प्रोफेसर गोल्डिन को यह पुरस्कार ‘‘महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में हमारी समझ को बेहतर बनाने के लिए’’ दिया गया है. ‘रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज’ के महासचिव हैंस एलेग्रेन ने सोमवार को यहां पुरस्कार की घोषणा की.

गोल्डिन अर्थशास्त्र के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली तीसरी महिला हैं. नोबेल पुरस्कार के तहत विजेता को 10 लाख डॉलर का पुरस्कार दिया जाता है. दिसंबर में ओस्लो और स्टॉकहोम में होने वाले पुरस्कार समारोहों में विजेताओं को 18 कैरट का स्वर्ण पदक और एक डिप्लोमा भी दिया जाता है.

कारिको और ड्रयू वीसमैन को चिकित्सा का नोबेल
सबसे पहले फिजियोलॉजी और मेडिसिन में 2023 का नोबेल पुरस्कार कैटलिन कारिको और ड्रू वीसमैन को न्यूक्लियोसाइड बेस संशोधनों से संबंधित उनकी खोजों के लिए दिया गया. कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी एमआरएनए टीकों के विकास को सक्षम बनाने के प्रति योगदान के लिए उन्‍हें यह विशेष सम्‍मान दिया गया. कारिको हंगरी स्थित सेगेन्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. वहीं पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाते हैं. वीसमैन ने पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में कारिको के साथ यह अनुसंधान किया.

ये भी पढ़ें- Nobel Prize Literature 2023: लेखक जॉन फॉसे को मिला साहित्‍य के क्षेत्र में नोबेल, उन्‍हें क्‍यों चुना गया? जानें

शांति का नोबेल नरगिस मोहम्मदी को 
इस वर्ष शांति का नोबेल पुरस्कार ईरान में महिला अधिकारों, लोकतंत्र और मृत्युदंड के खिलाफ वर्षों से संघर्ष कर रहीं नरगिस मोहम्मदी ने जीता है. मोहम्मदी फिलहाल जेल में हैं और उन पर देश के खिलाफ प्रचार करने सहित कई आरोप हैं. उन्हें ‘‘ईरान में महिलाओं के दमन के खिलाफ तथा मानवाधिकारों को बढ़ावा देने तथा सभी की स्वतंत्रता’’ की दिशा में काम करने के लिए समिति ने नामित किया था. यह पुरस्कार देने की घोषणा उस वक्त की गई जब महिलाओं के लिए निर्धारित परिधान के नियम का उल्लंघन करने पर ईरान में नैतिकतावादी पुलिस ने महसा अमीनी को गिरफ्तार किया था और हिरासत में उसकी मौत हो गई थी.

भौतिकी का पुरस्कार
भौतिकी का नोबेल पुरस्कार इस बार पियरे अगस्टीनी, फेरेंस क्रौस और एने लुइलिये को सेकेंड के बहुत छोटे हिस्से के दौरान परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन4 का अध्ययन करने के लिए प्रदान किया जाएगा.

साहित्‍य का पुरस्‍कार जॉन फॉसे को
साहित्‍य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार नॉर्वेजियन लेखक जॉन फॉसे को दिया जाएगा. ऐसा कहा जाता है कि फॉसे उन्‍हें आवाज देते हैं, जिन्‍हें व्‍यक्‍त नहीं किया जा सकता. उनके नाटकों में काफी इनोवेशन होता है, जिसे काफी पसंद भी किया जाता है. यही वजह है कि इस अवॉर्ड के लिए इस साल उन्‍हें चुना गया है. नोबेल प्राइज मिलने पर जॉन फॉसे ने कहा कि वो इसे लेकर काफी उत्‍साहित हैं और कुछ हद तक डरे भी हुए हैं.  (भाषा के इनपुट के साथ)

Tags: International news, International news in hindi, Nobel Peace Prize, Nobel Prize, World news, World news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *