मेयर ने की शुरुआत
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर में ‘नो थू-थू’ अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान वह महू नाका चौराहे पर सड़क के डिवाइडर से पान की पीक साफ करते भी नजर आए। मेयर ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में देश भर में सिरमौर है, लेकिन सड़कों और इनके डिवाइडर के साथ ही चौराहों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर पान-गुटखे की पीक थूकने की लोगों की आदत अब भी बनी हुई है। यह पीक कुछ इस कदर थूकी जाती है कि इससे सार्वजनिक स्थानों पर लाल धब्बे बन जाते हैं।
गौरतलब है कि इंदौर में अगले साल जनवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है। इस समिट में देश-विदेश से बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल होने आएंगे। इससे पहले इंदौर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गई है। शहर को नया रूप दिया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसमें देश के कई जाने-माने उद्योगपति भी आएंगी। ऐसे में उनके मन में इंदौर की नई छवि जानी चाहिए।
लाल धब्बे के हटाने के लिए अभियान की शुरुआत
भार्गव ने बताया कि शहर से ऐसे बदनुमा लाल धब्बे हटाने के लिए ‘नो थू-थू’ अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत पहले चरण में लोगों को समझाया जाएगा और यदि इसके बाद भी वे सार्वजनिक स्थानों पर पान-गुटखे की पीक थूकते नजर आए, तो दूसरे चरण में उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें