NO Helmet NO Petrol: अब बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल, SP ने दिया आदेश

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. अगर आप घर से मोटरसाइकिल लेकर बिना हेलमेट के निकले हैं और बीच रास्ते में पेट्रोल खत्म हो जाए तो अब आपको बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा. हजारीबाग में अगर आप पंप पर जा रहे हैं तो अपने साथ हेलमेट रख लें, क्योंकि अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. सड़क पर बढ़ते दुर्घटना और ट्रैफिक नियम को बढ़ावा देने के लिए हजारीबाग पुलिस के द्वारा ये अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग अधिक से अधिक हेलमेट का उपयोग करें.

इस संबंध में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों बढ़ावा देने को लेकर एक पत्र जिले पेट्रोल पंप संचालक को निर्गत किया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि बिना हेलमेट पहने लोगों को पेट्रोल नही देना है. इस संबंध में हजारीबाग के ट्रैफिक नोडल पदाधिकारी के द्वारा सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक भी की है, लेकिन अभी भी कई  पेट्रोल पंप पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर एक बार पुनः बैठक की जाएगी. उसके बाद भी अगर नियम का अनुपालन नहीं किया जायेगा तो नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी.

अब नहीं मिलेगा पेट्रोल
इस संबंध में हजारीबाग के एचपी पैट्रोल पंप के कर्मी कुमार राजेश बताते हैं कि हम लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि लोग हेलमेट लेकर ही पेट्रोल लेने पहुंचे. इसके लिए यहां बिना हेलमेट लगाए ग्राहकों को वापस भी भेज देते हैं. इस कारण कई ग्राहक भी गुस्सा हो जाते हैं, लेकिन ये हम लोगों की जिम्मेदारी है कि नियमों का सही तरीके से पालन हो.

Tags: Hazaribagh news, Helmet, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Petrol

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *