पटना. बिहार के एनडीए सरकार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा, बिहार के सियासी हलके में इसकी खूब चर्चा है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के समय को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है. अब सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक नीतीश कुमार के विदेश दौरे से लौटने के बाद सीट बंटवारा और मंत्रिमंडल विस्तार दोनों होने की पूरी संभावना है. खबर है कि आचार संहिता लागू होने के पहले नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. फिलहाल नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में आठ मंत्री हैं और नीतीश कुमार को मिलाकर नौ होते हैं.
सूत्र बताते हैं कि नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू कोटा से अधिकांश मंत्रियों को रिपीट किया जा सकता है वहीं संजय झा वाले मंत्री पद पर किसी नए चेहरे को मंत्री बनाया जा सकता है. जेडीयू कोटे से एक मंत्री को ड्राप भी करने की खबर आ रही है और उनके जगह किसी और को जगह मिल सकता है. खबर ये भी है कि कुछ मंत्रियों के विभाग में भी बदलाव किया जा सकता है, ताकि लोकसभा चुनाव और आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए काम में तेजी लाई जा सके.
नीतीश कुमार के एक मंत्री की लोकसभा चुनाव भी लड़ने की संभावना है. बीजेपी कोटा को लेकर चर्चा का बाजार बेहद गर्म है. खबर है कि पिछली बार जब एनडीए की सरकार थी तब जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था उनमें से कई का पत्ता कट सकता है और उनकी जगह युवा और नए चेहरे को जगह मिल सकती है. जातिगत गणना के रिपोर्ट के बाद बीजेपी की पूरी कोशिश होगी कि जातीय समीकरण को भी मंत्रिमंडल में साधने की कोशिश की जाए. बहरहाल अब नजरें नीतीश कुमार पर टिकी हैं जो कि सोमवार को भारत आ रहे हैं. नीतीश सोमवार को ही देर शाम पटना लौटने की संभावना जताई जा रही है.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Nitish Government
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 08:14 IST