Nikon Scholarship Program: फोटोग्राफी में इंट्रेस्टेड छात्रों को यह कंपनी दे रही 1 लाख का स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 फोटोग्राफी संबंधित कोर्स करने के शौकीन छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है, जो 12वीं कर चुके हैं और 3 महीने या उससे अधिक की अवधि के लिए फोटोग्राफी संबंधित कोर्स में एडमिशन लिया है। यह स्कॉलरशिप निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से शुरू की गई एक पहल है। आपको बता दें कि निकॉन कंपनी इंडिया इमेजिंग और ऑप्टिक्स के मैदान में दुनिया की दिग्गज कंपनी है।

निकॉन स्कॉलरशिप का उद्देश्य

सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के हिस्से के तौर पर निकॉन इंडिया कॉर्पोरेट स्कॉलरशिप ऑफर कर रही है। बीते कुछ सालों से शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए निकॉन कंपनी कई गतिविधियों का भी आयोजन कर रही है। निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से जो भी छात्र अच्छी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करते हैं। उनको कंपनी की तरफ से 1 लाख तक की स्क़ॉलरशिप दी जाती है। ऐसे में अगर आप भी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के शौकीन हैं, तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

पात्रता

बता दें कि 3 महीने या उससे ज्यादा की अवधि वाले फोटोग्राफी संबंधित कोर्स करने वाले छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

स्टूडेंट्स की 12वीं पास होना जरूरी है।

छात्र की सालाना पारिवारिक आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

यह योजना सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है।

डॉक्यूमेंट्स

फोटो पहचान प्रमाण

आय प्रमाण

प्रवेश प्रमाण पत्र

आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो

छात्रवृत्ति आवेदक का बैंक अकाउंट का विवरण

पिछली कक्षा की मार्कशीट या ग्रेड कार्ड

वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की शुल्क रसीद

विकलांगता और जाति प्रमाण पत्र

ऐसे करें आवेदन

निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ईमेल/फेसबुक/जीमेल अकाउंट से लॉगिन करें। फिर निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के डिटेल पेज पर जाएं। आवेदन शुरू करने से पहले Apply Now पर क्लिक करें। इसके बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भर दें। वहीं जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। एप्लिकेशन फॉर्म चेक करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। इस तरह से आपका फॉर्म भर जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *