द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 450 पदों पर वैकेंसी जारी की है। इस वैकेंसी में कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने तमाम पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत 450 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। NIACL इस वैकेंसी के जरिए इन रिक्त पदों पर भरा जाएगा। इसमें रिस्क इंजीनियर और ऑटो मोबाइल इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2023 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में लास्ट डेट निकलने के बाद किसी भी उम्मीदवार का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जांच के लिए उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
रिस्क इंजीनियर- 36
ऑटोमोबाइल इंजीनियर- 96
लीगल – 70
अकाउंट्स- 30
पहले चरण की परीक्षा
द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक, 9 सितंबर से इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का पहला चरण शुरू होगा। हालांकि यह डेट अस्थायी बताई जा रही है। इसके बाद परीक्षा का दूसरा चरण 8 अक्टूबर है।
फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देना होगा। वहीं अन्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 850 रुपए फीस देना होगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार NIACL के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं। फिर होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। इसके बाद वैकेंसी 2023 के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करने के बाद आवेदन प्रोसेस को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरकर फीस सबमिट करें। अब इस फॉर्म की एक प्रति को डाउनलोड कर अपने पास रख लें।