NIA रांची का रतलाम में छापा, एक संदिग्ध गिरफ्तार,युवक के पास मिला ISIS का झंडा

रतलाम. रतलाम में आज एक बार फिर NIA की बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने यहां एक घर पर छापा मार कर युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के ISIS से तार जुड़े होने का शक है. NIA की रांची से आयी टीम ने ये कार्रवाई की. युवक के पास से ISIS का झंडा तक मिला है. यह फर्जी अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर सक्रिय था.

NIA की टीम ने आलोट के खजूरी देवड़ा गांव से 23 वर्षीष युवक राहुल सेन को गिरफ्तार किया है. रांची NIA ने हाल ही में फहजान अंसारी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके ISIS से सीधे संबंध हैं. फहजान की निशानदेही पर ही NIA रांची ने रतलाम में दबीश देकर राहुल को पकड़ा है. दोनो सोशल मीडिया अकाउंट से आपस में बात करते थे.

ISIS का झंडा बरामद
एनआईए ने रतलाम पुलिस, एटीएस के साथ मिलकर इस युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है आलोट से पकड़े गए राहुल नाम के इस युवक के फहजान से सीधे संबंध हैं. यह दोनों इंस्टाग्राम के माध्यम से जुड़े हुए हैं. NIA ने राहुल के पास से ISIS का झंडा, चाकू और एक सिम भी बरामद की है. राहुल सोशल मीडिया पर ओमर नाम से अकाउंट बनाकर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा था. राहुल के  इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यूट्यूब पर भी चैनल मिले हैं.

ये भी पढ़ें- MP Elections : मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे पर टेंशन, आम आदमी पार्टी के बाद अब सपा ने बढ़ाई कांग्रेस की मुसीबत!

लोकल कनेक्शन की तलाश
पुलिस राहुल के लोकल कनेक्शन तलाश रही है. साथ ही आतंकी संगठन से कब जुड़ा और क्या उसके मंसूबे थे इसकी जांच में रतलाम पुलिस जुटी है.

Tags: ISIS terrorists, Nia raid, Ratlam news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *