NIA ने लगाए फरार आतंकी के पोस्टर, 5 लाख के इनाम का भी ऐलान

रतलाम. जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने वाले फरार आरोपी के पोस्टर रतलाम शहर में लगाए गए हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने फरार आरोपी फिरोज खान के पोस्टर शहर के कई क्षेत्रों में लगाए है. फरार आतंकी फिरोज पर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया है. फिरोज रतलाम के आनंद कॉलोनी का रहने वाला है, जो 28 मार्च 2022 के बाद से फरार है. इस मामले में मास्टरमाइंड इरफान सहित कुछ 6 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके है.

पूरा मामला 28 मार्च 2022 का है जब राजस्थान के निंबाहेड़ा का पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से विस्फोटक पकड़ा था. इसमें रतलाम के 2 आतंकी पकड़े गए थे. इन आतंकियों की निशानदेही पर रतलाम से कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें मास्टरमाइंड इमरान सहित जुबेर, अल्तमश, सैफुल्लाह भी शामिल थे. इस मामले में आतंकी फिरोज खान उसी समय से फरार चल रहा है, जो अब भी एनआईए की पकड़ से दूर है. यही वजह है कि फिरोज की गिरफ्तारी के लिए अब एनआईए संबंधित क्षेत्र में पोस्ट चस्पा कर रही है.

आतंकियों के घरों पर प्रशासन ने चलाए थे बुलडोजर

आतंकियों के जयपुर ब्लास्ट की साजिश में गिरफ्तारी के बाद इनके मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर भी चलाया था. तात्कालिक कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी ने आतंकियों के आनंद कॉलोनी, विरियाखेड़ी स्थित फार्म हाउस सहित कई ठिकानों के अवैध निर्माणों को तोड़ा था.

ये भी पढ़ें: पहले 17 साल का बेटा, फिर माता-पिता, तीनों ने उठाया खतरनाक कदम, घर की हालत देखते ही दंग रह गई पुलिस 

अल सूफा संगठन से जुड़े थे आतंकी

इस पूरे साजिश में अल सूफा नाम के एक संगठन का नाम सामने आया था जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था. इस संगठन की स्थापना रतलाम में ही कि गई थी. इसके कई सदस्य हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की हत्या में भी शामिल थे. इससे आगे बढ़कर इसी संगठन के लोग अब जयपुर को दहलाने की साजिश में भी जुटे थे. यही वजह है कि एनआईए ने इस पूरे मामले को विशेष दर्जे के केस की श्रेणी में भी रखा है. लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों का रतलाम आना जाना लगा हुआ है.

Tags: Bomb Blast, Jaipur news, Mp news, Ratlam news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *