सूरज कुमार गुप्ता
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक युवती का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. आवराझरिया घाट में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब इस मामले के दो पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक युवती के शरीर पर मिले चोट के निशानों के आधार पर एक्सिडेंटल या ब्लाइंड मर्डर मान कर चल रही है.
वही फॉरेसिंक एक्सपर्ट की एक यूनिट भी बलरामपुर पहुंची है, जिसकी मौजूदगी में मृत युवती का पोस्टमार्टम किया जाएगा.