NH पर भाग रहे डाक पार्सल वैन को पुलिस ने रोका, तलाशी ली तो नजारा देख फटी रह गईं आंखें

गिरिडीह. झारखंड कि गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. डुमरी पुलिस ने कुलगो टोल प्लाजा के पास एक कंटेनर पकड़ा जिसके अंदर की स्थिति देख पुलिस हैरान रह गई. मौके से कंटेनर के खलासी को गिरफ्तार किया है, जबकि चालक सहित तीन लोग भागने में सफल रहे. कंटेनर से पुलिस ने लगभग 54 गोवंशीय पशु बरामद किए हैं. बाद में पुलिस ने बरामद सभी मवेशियों को मधुबन गौशाला को सुपुर्द कर दिया है.

बताया गया कि एसपी को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में मवेशियों की तस्करी के लिए बिहार से बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें डुमरी थाना प्रभारी, निमियाघाट थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर और आरक्षी शामिल थे. सूचना पर टीम ने जब उक्त नंबर के कंटेनर को रोका तो चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया. पुलिस की घेराबंदी के कारण चालक कंटेनर नहीं भगा सका, हालांकि इस दौरान चालक और दो अन्य लोग भागने में सफल रहे.

इस दौरान पुलिस ने मौके से कंटेनर के खलासी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान बिहार के भभुआ के बेलौरी निवासी शब्बीर कुरैशी के रूप में हुई. पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही है. गिरफ्तार खलासी इसके पूर्व भी मवेशियों की तस्करी के आरोप में हजारीबाग में पकड़ा गया था. आपको बता दें कि मवेशी तस्करों ने पुलिस प्रशासन और लोगों को चकमा देने और आंख में धूल झोंकने के लिए पशु तस्करी के कंटेनर में डाक पार्सल लिखवा दिया, हालांकि पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में सफलपूर्वक छापेमारी कर पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया.

इस मामले में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि पशु तस्करी जैसे कुक्कृत को अंजाम देने की अनुमति गिरिडीह पुलिस कभी नहीं देगी और ना ही किसी प्रकार के अवैध कारोबार के लिए गिरिडीह की जमीन को इस्तेमाल करने दिया जाएगा. एसपी ने बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक पशु तस्करों की कमर नहीं टूट जाती है.

आपको बता दें कि पशु तस्कर आम लोगों के अलावा पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए कभी डार्क पार्सल नाम के कंटेनर का इस्तेमाल करते हैं तो कभी मेडिकल वैन नाम के कंटेनर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि गिरिडीह पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी पशु तस्करों के चाल पर लगातार पानी फेर रहे हैं और गिरिडीह एसपी ने जिले के तमाम थाना प्रभारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पशु तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए हैं. अगर ऐसे संवेदनशील अपराध में किसी भी पुलिस पदाधिकारी का नाम जुड़ता है तो उनके खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के द्वारा किया जाएगा.

Tags: Giridih news, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *