नई दिल्ली. न्यूज18 इंडिया के मेगा ओपिनियन पोल में आज लोकसभा की 543 में से 242 सीटों के नतीजे जारी किए गए. इस दौरान बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को सर्वाधिक 174 सीटें मिली. वहीं, इंडिया गठबंधन को केवल 61 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. सर्वे के नतीजों के मुताबिबक पीएम मोदी के 10 साल के नेतृत्व पर लोगों ने भरोसा जताया. तमाम बड़ी विपक्षी पार्टियों द्वारा गठबंधन करने के बावजूद भी पोल में नतीजा उनके पक्ष में आता नजर नहीं आ रहा है.
इससे पहले की हम आपके साथ देश के लोगों की राय साझा करें, आपको बताते चलें कि ओपिनियन पोल के लिए हमने 21 राज्यों में लोकसभा की 518 सीटों पर यह सर्वे कराया है. इस पोल के माध्यम से न्यूज-18 ग्रुप ने मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश की है.
मध्य प्रदेश
राज्य की बात करें तो मध्य प्रदेश की कुल 29 में से 28 सीटें न्यूज18 के मेगा ओपिनियन पोल में एनडीए के खाते में जाती नजर आ रही हैं. केवल एक सीट कांग्रेस पार्टी को मिलती दिख रही है.
पंजाब
वहीं, पंजाब में कुल 13 सीटों में से कांग्रेस को सर्वाधिक सात सीटें मिलती दिख रही हैं. पोल के मुताबिक, यहां एनडीए और आम आदमी पार्टी को तीन-तीन सीटें मिल सकती है.
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां साल 2019 की तर्ज पर ही सभी 7 सीटों पर बीजेपी जीतती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, जो न्यूज18 के मेगा ओपिनियन पोल में फ्लॉप होता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें:- BJP की लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी, करनाल से मनोहर लाल खट्टर, अनुराग ठाकुर को इस सीट से मिला टिकट
केरल
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. ओपिनियम पोल में बीजेपी को इस राज्य में दो सीटें दी गई हैं. यहां यूडीएफ को 12 और एलडीएफ को चार सीटें मिलती दिख रही हैं.
बिहार
बिहार की बात की जाए तो यहां कुल 40 लोकसभा की सीटे हैं. राज्य में बीजेपी का नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन है. यहां दोनों पार्टियों को न्यूज18 मेग ओपिनियन पोल में मिलाकर 38 सीट दी गई हैं. इंडिया गठबंधन को यहां दो सीट दी गई हैं.
तमिलनाडु
तमिलनाडु की बात की जाए तो यहां एनडीए का एआईएडीएमके के साथ गठबंधन है. एनडीए के तरह गठबंधन को 39 में से 5 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 30 और अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
हरियाणा
हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. न्यूज18 के मेगा ओपिनियन पोल में साफ तौर पर बीजेपी ने राज्य में बाजी मारी. पार्टी राज्य में क्लीन स्वीप करते हुए सभी 10 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस यहां अपना खाता तक नहीं खोल पाई.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. बीजेपी इस राज्य में भी क्लीन स्वीप करती दिख रही है. कांग्रेस व अन्य किसी दल के लिए राज्य में कोई मौका बनता नहीं दिखा.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 21:41 IST