News18 Mega Opinion Poll: तमिलनाडु में बड़ा खेल करेगा NDA, इतनी सीटें मिलने का अनुमान

News18 Mega Opinion Poll: 2024 के लोकसभा चुनाव में 370 सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा को सुदूर दक्षिणी राज्य तमिलनाडु से बड़ी बढ़त मिल सकती है. राज्य की 39 लोकसभा सीटों में से अच्छी सीटें एनडीए के खाते में आ सकती हैं. बीते 2019 के चुनाव में इस राज्य में भाजपा का खाता नहीं खुला था.

एक लाख से अधिक के सैंपल साइज पर किए गए इस मेगा ओपिनियन पोल में तमिलनाडु को चार भागों में बांटा गया है. इसके मुताबिक पश्चिमी तमिलनाडु की नौ सीटों में से इंडी गठबंधन को छह, एनडीए को दो और एडीएमके+ को एक सीट मिलने की अनुमान है.

इसी तरह दक्षिणी तमिलनाडु में 10 सीटें हैं. यहां इंडी को आठ और एनडीए को शून्य सीटें आने का अनुमान है. एडीएमके+ को दो सीटें मिल सकती है. उत्तरी तमिलनाडु में सात सीटें हैं और यहां इंडी गठबंधन को सभी सातों सीटें मिल सकती है. मेट्रो सिटी चेन्नई में छह सीटें हैं और वहां की चार सीटें इंडी और दो एनडीए गठबंधन को जा सकती हैं. तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा इलाके में सात सीटें हैं. यहां इंडी को पांच, एनडीए को एक और एडीएमके+ को एक सीट मिल सकती है.

शरद पवार की चाल, भतीजे अजित और NDA पस्त, जनता बोली- यूं ही चाणक्य नहीं कहलाते!

इस तरह राज्य की कुल 39 सीटों में से 30 सीटें इंडी गठबंधन को और एनडीए को पांच सीटें मिलती दिख रही है. इसके साथ एडीएमके+ को चार सीटें मिल सकती हैं. 2019 के चुनाव में तमिलनाडु में DMK को 24 सीटें हासिल हुई थीं. कांग्रेस को 8 और लेफ़्ट को 4 सीटें मिली थीं. वहां BJP का खाता भी नहीं खुला था, जबकि ADMK को 01 सीट मिली थी. वर्ष 2024 के लोकसभा के लिए इंडी गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. अभी तक तमिलनाडु ही एक ऐसा राज्य हैं जहां इंडी गठबंधन काफी मजबूत स्थिति में है.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *