New York । रेडिएटर से लीक हो रही भाप से झुलसने से 11 माह के बच्चे की मौत

Leak from radiator

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को सुबह छह बजे इसकी सूचना मिली जिसके बाद उन्हें एक अपार्टमेंट के शयनकक्ष में बच्चा अचेत अवस्था में मिला जहां गर्म करने वाले रेडिएटर से लगातार भाप निकल रही थी। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन नगर में एक अपार्टमेंट में रेडिएटर से भाप के रिसाव की चपेट में आकर झुलसने से शुक्रवार को 11 महीने के लड़के की मौत हो गयी। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने यह जानकारी दी। रेडिएटर की मदद से किसी चीज को गर्म या ठंडा किया जा सकता है। इसका उपयोग वाहनों, घरों, एवं विद्युत उपकरण आदि के तापमान को सुरक्षित सीमा में बनाये रखने के लिये किया जाता है। 

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को सुबह छह बजे इसकी सूचना मिली जिसके बाद उन्हें एक अपार्टमेंट के शयनकक्ष में बच्चा अचेत अवस्था में मिला जहां गर्म करने वाले रेडिएटर से लगातार भाप निकल रही थी। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। न्यूयॉर्क सिटी के एक अपार्टमेंट में 2016 में भी रेडिएटर में खामी के बाद भाप से झुलसने से दो बहनों की मौत हो गयी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *