गौहर/दिल्ली: नए साल 2024 के स्वागत के लिए दिल्ली के लोग तैयार हैं. नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए लोग जमकर पार्टी करते हैं. शराब का सेवन करना सेहत के लिए खतरनाक है. लेकिन फिर भी पार्टी में जम कर शराब पी जाती है. ऐसे में अगर आप अपने घर में नए साल की पार्टी होस्ट करना चाह रहे हैं तो आपको शराब रखने के नियम के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए. लोग घर में शराब नहीं रखते हैं, लेकिन नए साल की पार्टी में मेहमानों के लिए अगर आप शराब स्टोर करना चाह रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में कितनी शराब रख सकते हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट के नियमानुसार, शराब को घर में स्टोर करने की अनुमति है. अगर आप दिल्ली में रह रहे हैं और आपकी उम्र 25 साल से ज्यादा है तो आप घर में 9 लीटर व्हिस्की, रम या वोडका को स्टोर कर सकते हैं. इसके अलावा, दिल्ली के लोग अपने घरों में 18 लीटर बीयर या वाइन भी रख सकते हैं. आप न्यू इयर पर कितनी बड़ी पार्टी करना चाह रहे हैं, इस स्टोरेज को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं. अगर आप पंजाब में नए साल की पार्टी कर रहे हैं, तो आप घर में देसी या विदेशी शराब की सिर्फ 2 बोतल ही स्टोर कर सकते हैं. अगर आप इससे ज्यादा शराब घर में स्टोर करना चाहते हैं, तो आपको हर साल एक हजार रुपए की फीस देकर लाइसेंस लेना होगा.
हरियाणा में इतनी रख सकते हैं शराब
हरियाणा में नए साल पर घर में पीने पिलाने वालों का हमेशा मजमा लगा रहता है. इसलिए हरियाणा में आप देसी शराब की 6 बोतल और विदेशी शराब की 18 बोतल घर में स्टोर कर रख सकते हैं. अगर आपको इससे ज्यादा की शराब स्टोर करना चाहते हैं, तो आपको 200 रुपए महीने का चार्ज देकर लाइसेंस लेना पड़ेगा.
गोवा, महाराष्ट्र में शराब रखने का नियम
गोवा में जहां जमकर पार्टियां होती हैं, वहां आप घर में बीयर की 18 बोतल स्टोर कर सकते हैं. इसके अलावा, देसी शराब की 24 बोतल रखी जा सकती हैं. महाराष्ट्र की बात करें, तो यहां घर में शराब की 6 बोतल स्टोर की जा सकती है. राजस्थान जैसे राज्य में IMFL की 18 बोतलें घर में रखी जा सकती हैं.
.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 11:57 IST