रिपोर्ट- कृष्ण कुमार
नागौर. नववर्ष को लेकर नागौर जिले में जगह-जगह पर साफ सफाई के कार्यक्रम हो रहे हैं. इस बार शहरवासियों द्वारा नववर्ष की स्वागत की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. नववर्ष को देखते हुए नगर परिषद द्वारा ऐतिहासिक स्थानों पर लाईटें व कई जगह होर्डिंग लगाये गये हैं.
नववर्ष पर यह है खास
इस बार नागौर जिले में नववर्ष पर जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जिले के सात प्रवेशद्वारों समेत ऐतिहासिक तालाबों पर लाईटिंग व डेकोरोशन किया गया है. वहीं नववर्ष को लेकर जिले में जगह -जगह पर नववर्ष के स्वागत के लिए होर्डिंग्स लगे हुऐ हैं.
बॉलीवुड गानों का लगेगा तड़का
नववर्ष के स्वागत के लिए एतिहासिक धरोहरों को सजाया गया. वहीं इस बार नव वर्ष के स्वागत के लिए नागौर में बॉलीवुड के फिल्मी गानों का तड़का भी लगने वाला है. क्योंकि इस बार शहरवासियों के लिए बॉलीवुड सिंगर राहुल महाजन व साक्षी सिंह आएंगे. इस संगीत की शाम के लिए 999 रुपये टिकट फीस रखी गयी है. इस पार्टी में शामिल होने के लिए इस नम्बर पर 8005880912 संपर्क कर सकते हैं. यह पार्टी नागौर शहर के मैगमाउण्ट होटल में रखी हुई है.
इस तरह है स्वागत की तैयारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार नागौर शहर में जरुरतमंद लोगों की सेवा करके, शहर की साफ सफाई करके के साथ ही भाईचारे को बढाकर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा.
.
Tags: Nagaur News, New Year Celebration, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 18:30 IST