New year celebration: टूरिस्ट प्लेस में मुसीबत के समय इन नंबरों पर करें संपर्क, तुरंत मिलेगी मदद

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. नव वर्ष पर वाल्मिकी टाइगर रिजर्व समेत अन्य सभी पिकनिक स्पॉट पर आने वाले सैलानियों को सुरक्षा देने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने जगह-जगह कंट्रोल रूम बनाया है. इसके अलावा सैलानियों की परेशानी को दूर करने के लिए QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम)का भी गठन किया गया है.

नए साल के सेलिब्रेशन के लिए जिले के किसी भी टूरिस्ट प्लेस पर आने वाले किसी भी व्यक्ति को यदि कोई परेशानी होती है, तो वे सीधे एसपी से संपर्क कर सकते हैं या फिर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर भी फोन कर सकते हैं. पर्यटकों की सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम में 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी.

सुरक्षा के लिए क्यूआरटी का गठन
बगहा एसपी किरण कुमार ने बताया कि क्यूआरटी का नेतृत्व बगहा और रामनगर एसडीपीओ को सौंपा गया है. नए साल के अवसर पर सबसे ज्यादा भीड़ वाल्मीकि नगर के पिकनिक स्पॉट पर होती है. इस रूट पर जो थाने हैं, उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्त लगाने का आदेश दे दिया गया है. जिले में शराब की आपूर्ति दूसरे राज्यों से नहीं हो सके, इसके लिए प्रशासन ने सघन छापेमारी अभियान भी शुरू कर दिया है.

समस्या के समय इन नंबरों पर करें संपर्क

पुलिस कंट्रोल रूम, संपर्क करें : 7870038258, 8002073465

एसपी बगहा, संपर्क करें : 9431822987

एसडीपीओ बगहा, संपर्क करें : 9431800077

एसडीपीओ रामनगर, संपर्क करें : 9431800076

बगहा पुलिस निरीक्षक, संपर्क करें : 95460 60835

धनहा पुलिस निरीक्षक, संपर्क करें : 9771193434

रामनगर पुलिस निरीक्षक, संपर्क करें : 8210605767

यहां आते हैं सैलानी
बता दें कि जिले में सबसे अधिक पर्यटन स्थल रामनगर, बगहा और वाल्मीकीनगर क्षेत्र में है. ऐसे में सबसे अधिक पर्यटकों का जमावड़ा इन्हीं क्षेत्रों की तरफ होता है. यही कारण है कि इन रूट में मौजूद थानों को सघन गश्ती का आदेश दे रिया गया है.

Tags: Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *