उधव कृष्ण/पटना. देशभर के साथ आज पटना वासियों के लिए भी साल का पहला दिन बेहद खास है. इसे लोग अपने-अपने अंदाज में मनाने वाले हैं. हालांकि, बेस्ट पिकनिक स्पॉट के रूप में मशहूर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में आज अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद की जा रही है. दरअसल, कल यानी साल 2023 के आखिरी दिन चिड़ियाघर में 11,350 दर्शक पहुंचे थे. इसलिए आज इससे दोगुने दर्शकों के यहां पहुंचने की उम्मीद है.
बता दें कि पटना जू और इको पार्क में लोगों के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं. Patna Zoo के लिए जहां 07 टिकट काउंटर बनाए गए है. वहीं, ईको पार्क के लिए 03 अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं. बताते चलें कि आज जू घूमने वाले व्यस्क लोगों के लिए सौ रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपए का टिकट लगेगा. वहीं, इको पार्क आने वाले लोगों के लिए 50 और 25 रुपए के टिकट खरीदने होंगे. चिड़ियाघर में झील, मछली घर, स्नैक हाउस और बिग-21 फाइटर विमान और गुलाब बाग आदि दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा.
Vidhan Sabha Recruitment: विधानसभा में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया
इन जगहों पर भी रहेगी भीड़
चिड़िया खाना, इको पार्क के साथ ही बिहार म्यूजियम में भी दर्शकों की अच्छी भीड़ देखने को मिलेगी. बिहार म्यूजियम में कल यानी 31 दिसंबर को 4000 लोग कलाकृतियों को देखने और इतिहास से रूबरू होने के लिए पहुंचे थे. पटना के श्री कृष्णा साइंस सेंटर में भी आज के दिन विज्ञान के बारे में रोचक जानकारी पाने के लिए बच्चे अपने माता-पिता के साथ पहुंचेगे. बता दें कि साइंस सेंटर में 2100 दर्शक साल के आखिरी दिन पहुंचे थे. इन सब के अलावा लोग क्रूज का भी आनंद उठाएंगे. क्रूज पर लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जिसमें खाने-पीने के साथ नृत्य-संगीत की व्यवस्था भी शामिल है. इसके अलावा पार्कों, चिड़िया खाना, मठ-मंदिर, गुरुद्वारा, होटल, पार्कों के अलावा संग्रहालय, जेपी गंगा पथ, विभिन्न क्लबों में नए वर्ष का जश्न लोग मनाएंगे. क्लबों में गीत-संगीत, डीजे के साथ लजीज व्यंजनों का भी लोग आज खूब लुत्फ उठाएंगे.
.
Tags: Bihar News, Local18, New Year Celebration, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 17:38 IST