आगरा. हर कोई चाहता है कि उसके नए साल की शुरुआत मोहब्बत की निशानी यानी ताज महल के साय से हो. इसलिए शाहजहां-मुमताज के प्यार की निशानी ताजनगरी आगरा में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. आगरा के फाइव स्टार होटलों के साथ ही ज्यादातर होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. पर्यटकों के नए साल को यादगार बनाने के लिए आगरा के होटल मालिक भी पीछे नही हैं. नए साल की पूर्व संध्या पर हर होटल में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. अब से कुछ ही घंटो बाद नया साल यानी की 2024 लग जाएगा. पर्यटक और होटल में आने वाले गेस्ट 2023 को खुशी-खुशी विदाई दे सकें और 2024 की शुरुआत यादगार तरीके से कर सकें, इसके लिए होटलों में अलग अलग अरेंजमेंट किए गए हैं.
आगरा के कोर्टयार्ड मेरिएट के जीएम सौरभ खन्ना ने बताया कि होटल में बच्चों के लिए, यंगस्टर के लिए और कपल के लिए अलग-अलग तरह से पार्टी का अयोजन किया जाएगा. बच्चों के लिए मैजिकल शो के साथ ही किड्स जोन बनाया गया है. साथ ही नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए सूफी नाइट और डीजे बैंड का कार्यक्रम भी किया जाएगा. आगरा की फेमस चाट का स्वाद भी गेस्ट को दिया जाएगा. होटल पूरी तरह से बुक है. देसी और विदेशी पर्यटकों की अच्छी संख्या इस बार जाए साल में देखने को मिल रही है.
खास रहेगा दीवान-ए-खास का नजारा
होटल जेपी पैलेस के एफ एंड बी मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि नए साल के कार्यक्रम के लिए होटल में तैयारी जोर शोर से चल रही है. होटल जेपी का दीवान ए खास को एक अलग थीम पर सजाया जा रहा है. होटल पूरी तरह बुक है. ज्यादातर बुकिंग विदेशी पर्यटकों की हुई है. देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए अलग अलग तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. इसमें लाइव डीजे के अलावा डांस ग्रुप को भी बुलाया गया है.
.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 14:36 IST