New Year: एडवेंचर के साथ मस्ती के लिए पटना का यह फन पार्क है बेस्ट डेस्टिनेशन

सच्चिदानंद/पटना. अगर आप न्यू ईयर के दिन यानी कि जनवरी के पहले दिन अपने परिवार के साथ एडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पटना से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है. पटना में ही आप एक्सपर्ट की निगरानी में एक से बढ़कर एक एडवेंचर स्टंट कर सकते हैं. जी हां, 2024 के पहले दिन का जश्न साहसिक और रोमांचक खेलों के साथ एडवेंचर ट्रैवल का भी मजा ले सकते हैं. आने वाले नए साल को कुछ खास और नए अंदाज में मनाना चाहते है, तो आप पटना स्थित जलालपुर फन पार्क का रुख कर सकते हैं. जलालपुर फन पार्क के प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि यहां पर 15 तरह के एडवेंचर का आनंद उठाया जा सकता है. यहां आप गो कार्टिंग का भी मजा कर सकते हैं.

प्रबंधक ने बताया कि यहां पर 15 तरह के एडवेंचर का आनंद उठाया जा सकता है. यहां आप गो कार्टिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां आप बुल राइडिंग, ह्यूमन गैरो, मेल्टडाउन, साइकिल राइडिंग, वोटिंग, हॉर्स राइडिंग, नेट क्रिकेट सहित कई एडवेंचर कर सकते हैं. इसके साथ बच्चों के लिए भी कई एडवेंचर की व्यवस्था की गई है. बच्चों के लिए वोटिंग, हॉर्स राइडिंग, मिकी माउस, ट्रापोलाइन, पिन वॉल, फोर इन बुनजी जैसे एडवेंचर कर सकते हैं. नए साल के अवसर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक लोग घूम सकते हैं.

यह रहा रेट चार्ट

न्यू ईयर के मौके पर 10 साल से ऊपर के लोगों के लिए खास प्रबंध किया गया है. 5 लैप्स तक गो कार्ट करने के लिए 450 रुपए, बुल राइड के लिए 200 रुपए, ह्यूमन गायरो 200 रुपए, मेल्टडाउन 200 रुपए, 360° साइकिल के लिए 150 रुपए, रॉकेट इजेक्टर के लिए 250 रुपए, वोटिंग के लिए 200 रुपए, हॉर्स राइडिंग के लिए 200 रुपए, नेट क्रिकेट के लिए 150 रुपए है. यह सारी चीजें पैकेज के रूप में भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको 2200 रुपए का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन न्यू ईयर के मौके पर आप मात्र 1250 रुपए में सभी एडवेंचर कर सकते हैं.

Happy New Year 2024: इन मंदिर में दर्शन कर करें नए साल की शुरुआत, हमेशा रहेगी खुशहाली

बच्चों के लिए ये रहा प्लान

अगर 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एडवेंचर की बात करें तो 4 इन बंजी के लिए 200 रुपए, ट्रांपोलिन के लिए 100 रुपए, वोटिंग 200 रुपए, मेल्टडाउन 200 रुपए, हॉर्स राइडिंग 200 रुपए, मिकी माउस ट्रांपोलीन 200 रुपए, पिन बॉल के लिए 100 रुपए देने होंगे. इन सभी चीजों का लाभ पैकेज के रूप में भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको 1200 रुपए देना पड़ेगा. लेकिन न्यू ईयर के मौके पर मात्र 700 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. इसके साथ ही डीजे क्लब का भी प्रबंध है.

Tags: Best tourist spot, Bihar News, Local18, New year, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *