New Delhi marathon: पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने पर भारतीय धावकों की नजर

नई दिल्ली. भारतीय खिलाड़ियों ने खासकर एथलीट ने पिछले कुछ ओलंपिक में देश का नाम रोशन किया है. भारत की झोली कई मेडल एथलेटिक्स से आए हैं और पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल पर नजर रहेगी. नई दिल्ली मैराथन के नौवें संस्करण को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने भी राष्ट्रीय आयोजन के रूप में मान्यता दी है. मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी और 42 km पूरे करके वापस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर ही ख़त्म होगी.

नई दिल्ली मैराथन 2024 रूट

नई दिल्ली मैराथन की शुरुआत सुबह 4.15 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हुई है. यहां से लोधी रोड उसके बाद प्रतिभागी श्री अरबिंदो मार्ग, लोधी गार्डन. इसके बाद धावक दिल्ली गोल्फ क्लब को पार करते हुए लोधी रोड पर लौटने से पहले खान मार्केट की और से हुमायूं टॉम्ब से इंडिया गेट, कर्तव्य पथ से होते हुए एथलीट इंडिया गेट की ओर लौटने के लिए जनपथ रोड, फिर हुमायूं टॉम्ब को पार करते हुए वापस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम आए.

पेरिस ओलंपिक पर नजर

फुल मैराथन 42km का था और हाफ मैराथन 21.1 km का था. पेरिस ओलंपिक में प्रत्येक पुरुष और महिला मैराथन में कुल 80 एथलीट कंपीटिशन के लिए पार्टिसिपेट कर सकते हैं. यशोदा हॉस्पिटल के सीईओ सुनील डागर ने कहा कि हमारी तरफ से मेडिकल कैंप लगाया गया है वेल ट्रेन डॉक्टर यहां पर है 100 से ज्यादा स्टाफ यहां पर मौजूद है ताकि कोई भी इंजरी अगर हो तो उसको देखा जा सके सुबह से कई इंज्रीज रिपोर्ट हुई है. अच्छी बात यह है कि यहां पर रिकवर भी हो रही है ऐसी मैराथन में लोगों को शौक लगता है.

इस मैराथन में क्रिकेटर इरफान भी मौजूद थे. news 18 से खास बातचीत में क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा “मैं शुरू से ही मानता हूं कि जो हमारी कौम है, उसमें एक पोटेंशियल है. मैं आम लोगों के पार्टिसिएशन को देखकर बहुत ज्यादा खुश हूं. इस तरीके के पार्टिसिपेशन होने चाहिए बहुत ज्यादा जरूरी है. यह वक्त है की फिटनेस की तरफ ध्यान दिया जाए अगर फिटनेस बेहतर है तो जिंदगी अपने आप बेहतर बन जाती है. आपकी फिटनेस बेहतर है तो आप 10 से 15% लोगों से ज्यादा काम कर पाएंगे जिंदगी में आगे और बेहतर होती है.”

Tags: Irfan pathan, Paris olympics

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *