New Airport in Lakshadweep: मालदीव को टक्‍कर देने के ल‍िए सरकार का प्‍लान, म‍िनीकॉय में बनेगा नया एयरपोर्ट

Minicoy Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प‍िछले द‍िनों लक्षद्वीप की यात्रा के बाद यहां पर पर्यटकों की रुचि बढ़ गई है. मालदीव से तनातनी के बीच ऑप्‍शन के तौर पर लक्षद्वीप को बढ़ावा देने वाले सोशल मीडिया ट्रेंड के बाद लक्षद्वीप को लेकर पर्यटक काफी उत्‍साह‍ित द‍िखाई दे रहे हैं. सोशल मीड‍िया पर लक्षद्वीप टूर‍िज्‍म ट्रेंड कर रहा है. इस बीच सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है क‍ि भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. भारत सरकार की तरफ से लक्षद्वीप में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा. इस हवाई अड्डे पर सैन्य और नागरिक विमान दोनों उतरेंगे. यह एयरपोर्ट मिनिकॉय में बनाने की तैयारी है.

सरकार के पास एक प्रस्ताव रखा गया था

मिनिकॉय द्वीप में नया एयरफील्‍ड विकसित करने के लिए सरकार के पास एक प्रस्ताव रखा गया था. अब इस प्रस्‍ताव पर फ‍िर से काम शुरू क‍िया गया है. इसे संयुक्त उपयोग के मकसद से फिर से सरकार को भेजा गया है. यह एयरफील्‍ड भारत के लिए रणनीतिक रूप से अहम होगा. इसका इस्‍तेमाल अरब सागर और हिंद महासागर क्षेत्र पर नजर रखने के लिए बेस के रूप में किया जा सकता है. इस इलाके में समुद्री डकैती और एंटी-सोशल एक्‍ट‍िव‍िटी बढ़ रही हैं.

मिनिकॉय से ऑपरेशन चलाने का नेतृत्व करेगी
इंड‍ियन कोस्‍ट गार्ड की तरफ से मिनिकॉय द्वीप समूह में हवाई पट्टी को व‍िकस‍ित करने का सबसे पहले सजेशन द‍िया गया था. मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार भारतीय वायु सेना मिनिकॉय से ऑपरेशन चलाने का नेतृत्व करेगी. मिनिकॉय का एयरपोर्ट सैन्‍य बलों को अरब सागर में अपने निगरानी क्षेत्र का विस्तार करने की क्षमता देगा. सरकार की योजना के अनुसार एयरपोर्ट से पर्यटन को बढ़ावा म‍िलेगा.

मौजूदा समय में केंद्र शासित प्रदेश में अगत्ती में एक हवाई पट्टी है. इस पर केवल नेरो-बॉडी एयरक्रॉफ्ट लैंड कर सकते हैं. नए एयरपोर्ट बनाने के प्रस्‍ताव को मौजूदा सुविधाओं के एक्‍सटेंशन के प्रस्ताव को फ‍िर से काम शुरू क‍िया गया है. पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद से लक्षद्वीप चर्चा और आकर्षण का केंद्र रहा है. आपको बता दें लक्षद्वीप के चर्चा में आने के बाद यहां जाने की रुच‍ि द‍िखाने वाले लोगों में तेजी से इजाफा हुआ है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *