Nepal Tourist Places: सावधान! भूलकर भी नेपाल की इन दो जगहों पर जाने की न करें गलती, इज्जत संग जाएगा पैसा भी

Dangerous Place in Nepal: नेपाल की गिनती बेस्ट टूरिस्ट पैलेस वाले देशों में होती है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. कम बजट में विदेश घूमने का सपना रखने वालों के लिए नेपाल सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां कई नामी मंदिर, माउंट एवरेस्ट व अन्य जगहों पर घूमने के अलावा आप स्कीइंग, बाइकिंग और पैराग्लाइडिंग का भी मजा ले सकते हैं. लेकिन ये तो बात है अच्छे कि, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि नेपाल में एक जगह ऐसी भी है जहां जाने पर आप मुसीबत में फंस सकते हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.

इस जगह पर ऐसे जाल में फंस सकते हैं आप

रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक जगह है जिसका नाम थमेल है. यहां जाने से बचने की सलाह नेपाल को अच्छे से घूमने वाला हर टूरिस्ट देता है. यहां के बार और क्लब में तो गलती से भी नहीं जाना चाहिए. दरअसल, वहां लड़किया आपके साथ बैठेंगी और शराब मंगवाने को कहेंगी. यहां एक पैग की कीमत 700–800 रुपये चार्ज किया जाता है. इसके अलावा वह कुछ ही देर में आपको अफने हुस्न के जाल में फांसने लगेंगी और नशे का फायदा उठाकर आपका गलत वीडियो भी बनाती हैं और फिर आपसे रुपये ऐंठने लगती हैं.

पैसे न देने पर करते हैं छवि खराब

‘यही नहीं अगर गलती से वहां की पुलिस तक सूचना पहुंची तो आपकी गिरफ्तारी तय है और फिर आपसे छोड़ने के बदले में लाखों रुपये ऐंठे जाएंगे. रुपये न देने पर फोटो औऱ वीडियो वायरल करके आपकी छवि खराब की जाएगी. इसी तरह पोखरा भी घूमने के लिहाज से सही नहीं है. यहां भी टूरिस्ट को अलग-अलग तरीकों से फंसाने की कोशिश की जाती है.

ये जगह हैं बेस्ट

वहीं नेपाल घूमने वाले कुछ और लोगों ने बताया कि अगर आप बेस्ट जगह की बात करें तो काठमांडू, लुंबिनी, जनकपुर आदि ऐसी जगहें हैं जहां घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है. यहां बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं औऱ यहां किसी तरह से फंसने का कोई खतरा भी नहीं है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *