NEET UG 2024: नीट के लिए आवेदन शुरू, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब ऐसे…

सच्चिदानंद/पटना. अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं तो आपके लिए बड़ा मौका है. भारत का सबसे बड़ा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करने वाली एनटीए ने नीट यूजी 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पहली बार मेरिट लिस्ट तैयार करने के नियमों में बदलाव हुआ है. एनटीए ने नीट यूजी के संबंध में टाइ ब्रेकिंग के नए रूल्स जारी किए हैं साथ ही पहली बार कंप्यूटराइज्ड लॉटरी की मदद से मेरिट लिस्ट तैयार की है.

फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो के साथ 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकरिक वेबसाइट neet.ntaonline.in के जरिए कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक है. इस साल एनटीए की ओर से नीट यूजी का आयोजन 5 मई को देशभर में कराया जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए सामान्य और एनआरआई वर्ग के विद्यार्थियों को 1700 रुपये, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 1600 और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 1000 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़ें- छात्रों का कमाल! अब नहीं होती स्कूल फीस की टेशन, खाली क्लासरूम में किया कुछ ऐसा.. आज कमाते हैं लाखों

इतने प्रश्न पूछे जाएंगे
इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 720 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. 50 प्रश्न सभी सब्जेक्ट से पूछे जाएंगे, जो दो सेक्शन में ए और बी में रहेंगे. इसके लिए तीन घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक होगी. नीट यूजी का रिजल्ट 14 जून 2024 को जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि इस परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ही एमबीबीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस के साथ बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इस साल से मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए नए नियमों का प्रयोग किया जाएगा. दो और उससे अधिक अभ्यर्थियों के एक समान अंक या परसेंटेज होने की स्थिति में मेरिट या रैंक का निर्धारण कंप्यूटर या आईटी के माध्यम से लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा. जिसमें कोई भी मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा. 2024 से पूर्व नियम यह था कि जिस विद्यार्थी की उम्र अधिक होती थी, उसकी मेरिट ऊपर रहती थी. लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है.

Tags: Bihar News, Education news, Local18, Neet exam, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *