NEET 2022: मेडिकल कॉलेज की किस राज्य में कितनी सीटें, यहां चेक करें पूरी डिटेल

NEET 2022 Latest Update: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा की आंसर की 31 जुलाई को आ सकती है. वहीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा भी अगले महीने 18 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होने की पूरी संभावना है.

News Nation Bureau | Edited By : Shivani Kotnala | Updated on: 28 Jul 2022, 09:44:04 PM
NEET 2022 Latest Update

NEET 2022 Latest Update (Photo Credit: Social Media)

highlights

  • नीट 2022 के लिए आंसर की 31 जुलाई को जारी हो सकती है
  • परीक्षा के परिणामों की घोषणा 18 अगस्त से 31 अगस्त के बीच

नई दिल्ली:  

NEET 2022 Latest Update: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी. देश और देश से बाहर नीट 2022 के लिए कुल 18,72,341 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था. वहीं भारत के 497 शहरों और भारत से बाहर 14 शहरों में इस परीक्षा के आवेदक शामिल हुए थे. जिसके बाद अब परीक्षा में शामिल अभ्यार्थियों को नीट 2022 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा की आंसर की 31 जुलाई को आ सकती है. 

वहीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा भी अगले महीने 18 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होने की पूरी संभावना है. जानकारों की मानें तो इस साल कट ऑफ में इजाफा हो सकता है. आइए देश के अलग- अलग राज्यों में नीट 2022 के लिए  एक्सपेक्टेड कटऑफ पर एक नजर डाल लेते हैं. साथ ही जानते हैं कि देश भर में सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कितनी सीटें हैं. 

ये भी पढ़ेंः डिजिटल मार्केटिंग में अगर आपने बना लिया है करियर, तो ऐसे करें दमदार शुरुआत

तमिलनाडु में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सबसे ज्यादा सीट
भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज सबसे ज्यादा सीटें हैं. राज्य में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की कुल 5,225 सीट हैं जबकि सरकारी मेडिकल कॉलेज की  5500 सीटें मौजूद हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज सबसे ज्यादा सीटें हैं. राज्य में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज 4825 सीटें हैं. जबकि सरकारी मेडिकल कॉलेज की 5070 सीटें मौजूद हैं. 
 

यहां चेक करें पूरी लिस्ट


























States  Private College Seats Gov College Seats
 Delhi  1,247  250
 Maharashtra  4,825  5070
 Uttar Pradesh  4,303  4750
 Uttarakhand  700  450
 Chandigarh  150 seats  —
 Chhattisgarh  956  600
 Gujarat  3,700  2000
 Haryana  710  950
 Jharkhand 680 250
Madhya Pradesh  2180 1900
Himachal Pradesh 770 150
Bihar  1,515  900
Punjab  800  950
Rajasthan  3,055  950
Jammu and Kashmir  1,047  100
Andhra Pradesh  2,485  2850
Tamil Nadu-  5,225  5500
Karnataka  3,150  6995
Kerala  1,555  2700
West Bengal  3225  1000
Odisha  1,375  750
Telangana  1,840  3200




First Published : 28 Jul 2022, 09:44:04 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *