अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स दिल्ली ने इससे पहले घोषणा की कि नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) ( जो नीट पीजी की जगह लेगा) अगले वर्ष वर्तमान एमबीबीएस बैच के लिए आयोजित किया जाएगा। हालांकि, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सिफारिश पर एनएमसी ने अगली सूचना तक परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है। साथ ही मॉक टेस्ट को भी कैंसिल कर दिया गया है।
मार्च में परीक्षा आयोजित कराने पर किया जा रहा है विचार
बीते दिनों PGMER में मेडिकल स्कूल प्रवेश और परामर्श पर चर्चा की गई है। चर्चा के दौरान इस बात को रखा गया कि अगर एनईएक्सटी विनियमन के अनुसार या एनईईटी-पीजी के आधार पर प्रवेश होना है, तो परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित की जाएगी। वहीं, नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया मई में शुरू होगी और नया शैक्षणिक वर्ष (2024-2025) जुलाई में शुरू होगा।
10 मई से शुरू होगी पहली काउंसलिंग
NMC की तरफ से मसौदा नियमों में कहा गया है कि सेंट्रल कोटे की काउंसलिंग का पहला दौर 10 मई को शुरू होगा, जबकि राज्य काउंसलिंग 20 मई, 2024 को शुरू होगी। केंद्रीय काउंसलिंग का दूसरा दौर, 1 जून को शुरू होगा, वहीं राज्य कोटे की दूसरे राउंड की काउंसलिंग 2 जून को शुरू होगी।
मापअप या तीसरा राउंड 20 जून से शुरू होगा
केंद्रीय काउंसलिंग के लिए मॉप अप या तीसरा राउंड 20 जून को शुरू होगा जबकि राज्य काउंसलिंग के लिए यह 30 जून को शुरू होगा। आपको बता दें कि इससे पहले एनएमसी की तरफ से नेक्स्ट एग्जाम आयोजित करने पर विचार किया जा रहा था। लेकिन स्टूडेंट्स और मेडिकल एशोसिएशन के विरोध के चलते परीक्षा के स्थगित कर दिया था।