संतोष कुमार गुप्ता/छपरा. बिहार के छपरा में एक छात्रा ने नीट की परीक्षा में असफल होने के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना कटहरी बाग मोहल्ले की है जहां राजनंदनी नामक छात्रा नीट की परीक्षा की तैयारी के दौरान काफी मेहनत के बाद भी नाकाम रही. इसके कारण कई दिन तक डिप्रेशन में रहने के बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा राजनंदनी ने अपने पिता संजय प्रसाद ने मौत को गले लगाने के बाद एक सुसाइड नोट छोड़ा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
राजनंदनी ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें लिखा है कि आई एम सॉरी मम्मी-पापा- मैं बहुत तंग आ गई हूं. बहुत मेहनत के बाद भी अच्छे नंबर नहीं मिले इसलिए मैं सबको छोड़ कर जा रही हूं. राजनंदिनी का शव शुक्रवार को उसके रूम में लटकता हुआ मिला था. उसके शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. इस आत्महत्या के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. राजनंदनी के पिता संजय कुमार ने बताया कि उसने नेट की तैयारी के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन परीक्षा के परिणाम उम्मीद के अनुसार नहीं आया. इसके बाद राजनंदनी डिप्रेशन में चली गई थी. यह एहसास नहीं हो पाया कि राजनंदनी यह कदम भी उठा सकती है.
पुलिस मामले की कर रही है जांच
नगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं पर इन दोनों पढ़ाई का बोझ काफी अधिक बढ़ गया है. खासकर कंपटीशन की तैयारी करने वाली संस्थाओं में पढ़ने वाली छात्र-छात्राएं काफी दबाव में रहती है, क्योंकि उनकी पढ़ाई पर परिजनों का काफी खर्च हो जाता है. ऐसे में परिणाम अच्छे नहीं आने पर छात्र-छात्राओं में तनाव बढ़ता है जिस पर परिजनों को ध्यान देने की जरूरत है.
.
Tags: Bihar News in hindi, Chhapra News, NEET, Saran News, Suicide
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 07:40 IST