Neemuch News: ऑानलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों ने लगाई खून पसीने की कमाई, लूटकर भागा आरोपी तो पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

नीमच: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर हजारों लोगों के साथ ठगी करने वाली आरोपी को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी फर्जी MTFE कंपनी चलाता था। रतलाम पुलिस ने आरोपी को नीमच पुलिस को सौंप दिया है। जहां आरोपी जमाली को पुलिस ने नीमच कोर्ट में पेश किया। जज पुष्पा तेलगाम ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। फैसले के बाद पुलिस जमाली को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसका मेडिकल कराया गया।

दरअसल, नीमच जिले के रहने वाले हुजैफा जमाली को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी MTFI नामक फर्जी कंपनी का मालिक था। आरोपी ने अपने साथियों से साथ मिलकर कंपनी के जरिए नीमच सहित मंदसौर, रतलाम तथा राजस्थान के कुछ जिलों को लोगों को करीब 200 करोड़ से अधिक रुपए का चूना लगाया था।

आरोपी लोगों से ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए कम समय में ज्यादा रुपए कमाने के नाम पर लोगों से पैसे लेता था। लोगों को जब यह एहसास हुआ की कंपनी रुपए लेकर रफुचक्कर हो गई है तो अपने-अपने संबंधित थानों पर शिकायत दर्ज कर रहे हैं।

नीमच जिले में भी जमाली के खिलाफ करीब 15 से ज्यादा शिकायतें पहुंची। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जमाली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। इससे पहले जमाली को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि नीमच में भी हुजैफा जमाली के बाद कुछ अन्‍य लोगों के गिरफ्तार होने की संभावना है।

फिलहाल हुजैफा जमाली नीमच पुलिस की 3 दिन के रिमांड पर है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जिले में पिछले 8 माह से MTFE हर किसी के मुंह पर रट गया था। नीमच जिले के हजारो लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई इसमें लगा रखी है। करीब 200 करोड़ का लेन-देन इस ऐप में हो चुका है। जिसमें कई बेरोजगार, मध्यम वर्ग, उच्चतम वर्ग, विद्यार्थी, दुकानदार, व्यापारी, शासकीय कर्मचारी, पुलिस आदि लोगों ने इस फर्जी ऐप में अपनी जमा पूंजी लगाई है।

परंतु, पिछले 1 से 2 माह में इस फर्जी एप्लिकेशन में विड्रॉल नहीं हो पा रहा है, और जितने भी निवेशक हैं, वह परेशान हो रहे हैं। हालात यह है कि मजदूरी करने वालों ने लोन लेकर इस फर्जी ऐप में अपनी पूंजी लगा दी।
Neemuch News: नीमच में रक्षा मंत्री राजनाथ दिखाएंगे जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी, जानिए जिले में कहां होकर गुजरेगा रथ
इस फर्जी एप्लिकेशन का नेटवर्क पूरे नीमच जिले हुजैफा जमाली ने फैलाया था। जमाली को इस कम्पनी का नीमच में जूनियर सीईओ बताया जा रहा था। इस फर्जी कंपनी का पूर्व में 12 जुलाई को भादवामाता में विशाल सेमिनार आयोजित किया गया था। जिसमें हजारों की तादात में नीमच जिले की जनता सेमिनार में उपस्थित हुई थी, और इस फर्जीवाड़े के प्लान को समझ रही थी। जिले भर में करीब 15000 से अधिक लोगों ने अपनी जमा पूंजी निवेश कर दी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *