#NDTVRajasthan : राजस्थान चुनाव में कमल और मोदी जी ही BJP का चेहरा- सीपी जोशी

आपका भरोसेमंद समाचार ग्रुप एनडीटीवी अब मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान (#NDTVRajasthan) में भी नया चैनल- एनडीटीवी राजस्थान लेकर आ चुका है. जयपुर में विधिवत उद्घाटन समारोह में एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से खास बातचीत में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब राजस्थान बहुत बदल गया है. उन्होंने कहा कि आज देश में चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है, लेकिन बीजेपी को मालूम होना चाहिए कि राजस्थान में उसका पाला किससे पड़ा है. वहीं अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति बहुत विशाल है और इसीलिए बॉलीवुड पर भी राजस्थान की गहरी छाप है. एडगुरु पीयूष पांडेय ने कहा कि राजस्थान नंबर-1 स्टेट बन सकता है, बस खुद पर भरोसा रखना होगा.

मैं इस मंच पर आकर बहुत खुश हूं, एनडीटीवी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं – वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एनडीटीवी राजस्थान के लॉन्च के मौके पर कहा कि मैं इस मंच पर आकर बहुत खुश हूं, एनडीटीवी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

मुझे मेरे पापा से बहुत प्यार मिला- गुलाबो
कालबेलिया डांसर गुलाबो ने कहा कि मैं राजस्थान के छोटे से गांव से अमेरिका तक गई और आज लोग हमें सम्मान की नजर से देखते हैं.

मुझे जन्म के बाद मिट्टी में गाड़ दिया गया था- कालबेलिया डांसर गुलाबो
कालबेलिया डांसर गुलाबो ने कहा कि मुझे जन्म के बाद मिट्टी में गाड़ दिया गया था, लगभग पांच घंटे के बाद मिट्टी में से जिंदा बाहर निकाला गया.

देश का नाम इंडिया नहीं भारत होना चाहिए- सीपी जोशी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश का नाम इंडिया नहीं भारत होना चाहिए.

‘एक देश, एक चुनाव’ होना चाहिए- सीपी जोशी
सीपी जोशी ने कहा कि मैं इसका पक्षधर हूं कि ‘एक देश, एक चुनाव’ होना चाहिए.

राजस्थान चुनाव में कमल और मोदी जी ही बीजेपी का चेहरा- सीपी जोशी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कमल और मोदी जी ही बीजेपी का चेहरा हैं.

गहलोत राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा- सीपी जोशी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गहलोत राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है. सीएम गहलोत साढ़े चार साल बैठे रहे और चुनाव आने पर काम कर रहे हैं.

मोदी सरकार में अभूतपूर्व विकास हुआ- सीपी जोशी
सीपी जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अभूतपूर्व विकास हुआ.

जो विकास 60 साल में नहीं हुआ वो 9 साल में नरेंद्र मोदी की सरकार में हुआ- सीपी जोशी
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जो काम 60 साल में नहीं हुआ वो 9 साल में नरेंद्र मोदी की सरकार में हुआ.

गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए.

NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी.
NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी.

आजकल बच्चे डेटा बन गए हैं : आनंद कुमार

आजकल कल्चर बदल रहा है. बच्चे डेटा बन गए हैं. पहले टीचर की चर्चा होती थी, अब कोचिंग के नतीजों की चर्चा. धंधा चलाने के चक्कर में बच्चों पर प्रेशर दिया जा रहा है. 

नई शिक्षा नीति से हमें उम्मीदें : आनंद कुमार
बच्चों की पहचान आजकल नंबरों से है. नबंर को लेकर बच्चा दबाव में आ जाता है. बच्चे की क्रिएटिविटी खत्म हो जाती है. बच्चे की क्रिएटिविटी पर ध्यान देना चाहिए. टीचिंग भी एक पैशन है, दिल से पढ़ाएंगे तो प्रेशर नहीं होगा. नई शिक्षा नीति से हमें उम्मीदे हैं.

जिनके पास कुछ नहीं, मैंने उन्हें पढ़ाया, किसी से पैसा नहीं मांगा- आनंद कुमार
आनंद कुमार ने कहा कि जिनके पास कुछ नहीं थे, उनको पढ़ाया. आज तक किसी से एक पैसा नहीं मांगा. ऐसे बच्चों को पढ़ाया जो गरीब परिवारों से आते हैं. आज वही बच्चे देश विदेश में नाम कमा रहे हैं. 

शिक्षा का मकसद पैसा नहीं, चरित्र निर्माण होना चाहिए- राजयोगिनी बीके सुषमा
शिक्षा का मकसद पैसा नहीं, चरित्र निर्माण होना चाहिए- राजयोगिनी बीके सुषमा

किसी एक परीक्षा में पूरी प्रतिभा को मांपने की क्षमता नहीं : आनंद कुमार
आनंद कुमार ने नंबरों की रेस और परीक्षाओं पर कहा कि किसी एक परीक्षा में पूरी प्रतिभा को मांपने की क्षमता नहीं, कम नंबर आने पर बच्चों को परेशान नहीं होना चाहिए.

Google आने से गुरु का महत्व कम नहीं हो सकता- आनंद कुमार
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने गुरु के महत्व के बारे में कहा कि गुरु की महत्ता कभी कम नहीं हो सकती. अनुभव गुरु ही दे सकते हैं. गुरु ही सही रास्ता दिखा सकते हैं. गूगल के आने से गुरु की महत्ता कम नहीं हो सकती. गूगल पर सब कुछ मिलता है. गुरु ही सही और गलत का निर्णय लेना सिखाते हैं. 

सुपर-30 के आनंद कुमार का नया शो ‘The आनंद कुमार Show’
सुपर-30 के आनंद कुमार एनडीटीवी पर अपना एक शो लेकर आ रहे हैं. इस शो का नाम है ‘The आनंद कुमार Show’. शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को रात 8.30 बजे एनडीवीटी इंडिया पर ये कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. शिक्षा से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब आप इस शो के माध्यम से जान सकते हैं. शनिवार और रविवार को शाम 7.30 बजे भी यह शो देखा जा सकता है

राजस्थान के लोगों के लिए करना चाहता हूं एक ऐड कैंपेन- पीयूष

एडगुरु पीयूष पांडेय ने कहा कि राजस्थान के लोग कभी हार नहीं मानते, ये यहां की अनूठी बात है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों के लिए एक ऐड कैंपेन करना चाहता हूं.

राजस्थान बन सकता है नंबर वन स्टेट, बस खुद पर भरोसा रखना होगा- पीयूष पांडेय
एड गुरू पीयूष पांडेय ने कहा राजस्थान नंबर वन स्टेट बन सकता है, बस खुद पर भरोसा रखना होगा- पीयूष

आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी कविता ‘मुखौटे’ सुनाई
बॉलीवुड एक्टर ने बताया कि किस तरह बचपन में उनके पापा अक्सर मेहमानों के सामने कुछ परफॉर्म करने के लिए कहते थे. इस तरह मुझे इसकी आदत पड़ गई. हर बर्थडे पार्टी डांस करते और गाना सुनाते थे. इस मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी कविता मुखौटे भी सुनाई. आयुष्मान ने ओटीटी पर कहा कि ये हर किसी के लिए है. ओटीटी का 10 साल का चेंज 2 साल में आ गया.

ओटीटी आने के बाद सभी वर्गों के लोगों के लिए भरपूर कंटेंट उपलब्ध- आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सिनेमा को लेकर अपनी राय रखी और बताया कि किस तरह से फिल्में बदल रही हैं. उन्होंने ओटीटी के आने के बाद सिनेमा में आने वाले बदवालों को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैंने सरस्वती पर ज्यादा ध्यान दिया है, लक्ष्मी अपने आप आ जाती है. मेरे पिता ने मुझे ये सिखाया है. 

मैंने सरस्वती पर हमेशा ध्यान दिया, लक्ष्मी खुद आ जाती हैं- खुराना
आयुष्मान खुराना ने कहा कि मैं काम पर ध्यान देता हूं. मैंने सरस्वती पर हमेशा ध्यान दिया, लक्ष्मी खुद आ जाती हैं.

बॉलीवुड पर राजस्थान की गहरी छाप है- आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति बहुत विशाल है और इसीलिए बॉलीवुड पर भी राजस्थान की गहरी छाप है.

आज भी हमारे देश में बहुत जातिवाद है- आयुष्मान खुराना
एनडीटीवी राजस्थान के लॉन्चिंग समारोह में अभिनेता आयुष्मान खुराना भी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज भी हमारे देश में बहुत जातिवाद है और इसे दूर करने की जरूरत है.

ग्राउंड रिपोर्ट, चुनावी समझ और विश्लेषण की लंबी विरासत से भरपूर कवरेज एनडीटीवी राजस्थान पर
राजस्थान से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी ख़बरों पर हमारी नज़र रहेगी. युवाओं पर ख़ास फोकस होगा. NDTV के अनुभवी रिपोर्टर विस्तार में सबकी ख़बर देंगे. राजस्थान में एनडीटीवी के बैनर तले 5 सितंबर यानी आज शुरू हुआ ये खबरों का सिलसिला युवा, बच्चे-महिला, बुजुर्ग, जलवायु और गांव-शहरों से सीधे जुड़े स्थानीय मुद्दों को लेकर अनवरत जारी रहेगा. जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान दर्शक एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट, चुनावी समझ और विश्लेषण की लंबी विरासत से भरपूर कवरेज प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, हमारा चैनल राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, इतिहास, गीत-संगीत, नृत्य, भाषा और उद्यमिता को भी समेटे रहेगा.

राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर नहीं है, जनता सरकार रिपीट करने के मूड में है- गहलोत

एजुकेशन से लेकर हेल्थ तक हमने हर क्षेत्र में काम किया है. सामाजिक सुरक्षा पर भी बहुत काम किया है. आईटी और सोलर ऊर्जा में तो हम नंबर वन हैं. जबकि पहले राजस्थान पिछड़ा हुआ था. बदल नहीं रहा, राजस्थान बदल चुका है. अब हमारा टारगेट 156 सीटें जीतने का है. मोदी जी का नाम राजस्थान में नहीं चलने वाला. राजस्थान में गुड गवर्नेंस है. सत्ता विरोधी लहर राजस्थान में नहीं है. जनता रिपीट करने के मूड में हैं.

राजस्थान में हमारे कामों की चर्चा हो रही है- सीएम गहलोत
NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च के मौके पर एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से खास बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अब राजस्थान बहुत बदल गया है. हर जगह राजस्थान की चर्चा हो रही है. हमने कुछ तो किया होगा, जो चर्चा हो रही है. हमने कई ऐसे काम किए हैं जो अन्य राज्यों में नहीं हुआ. लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया, छात्रों के लिए राज्य में पढ़ाई की व्यवस्था की गई.

देश में चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है- गहलोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है, लेकिन बीजेपी को मालूम होना चाहिए कि राजस्थान में उसका पाला किससे पड़ा है.

वसुंधरा राजे के कारण राजस्थान का बड़ा नुक़सान हुआ- गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पिछली बीजेपी की सरकार और तब की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कारण राजस्थान का बड़ा नुक़सान हुआ.

मुफ्त की योजनाओं से वित्तीय स्थिति पर दबाव नहीं- गहलोत
सीएम ने कहा कि उत्तर भारत में राजस्थान आर्थिक रूप से सबसे विकसित है.गहलोत

राजस्थान में अपराध बढ़ा है, ये आरोप गलत- गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अपराध बढ़ा है, ये आरोप गलत. अपराध की संख्या बढ़ने का मतलब अपराध बढ़ रहा, ये समझना गलत है.

राजस्थान बदल रहा नहीं है, बदल चुका है- गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में एंटी इन्कमबेंसी नहीं, मोदी जी का नाम राजस्थान चुनाव में नहीं चलेगा.

वन नेशन-वन इलेक्शन लोकतंत्र को खतरे का उदाहरण -गहलोत
वन नेशन वन इलेक्शन का आइडिया नया नहीं, विपक्ष से इस पर सलाह न करना शक पैदा करता है, सब लोग मिल बैठकर तय करते को अच्छा होता- गहलोत

राजस्थान विधानसभा चुनाव में 156 सीटों का लक्ष्य- सीएम गहलोत
राजस्थान चुनाव में हमारा लक्ष्य 156 सीटें हासिल करना है. एक बार फिर से हम यहां बड़े बहुमत से सरकार बनाएंगे. 

‘एक देश, एक चुनाव’ पर बोले गहलोत

‘एक देश, एक चुनाव’ की कमिटी में पूर्व राष्ट्रपति को रखना ठीक नहीं है.

पेपरलीक पर बोले सीएम अशोक गहलोत
छात्रों के लिए हमारी सरकार ने कई तरह की सुविधाएं दीं और इस तरह की पेपर लीक की घटनाएं जहां भी हुईं हैं, उस पर कार्रवाई हो रही है, हम साथ ही कोशिश कर रहे हैं कि ये खत्म हो- अशोक गहलोत

राजस्थान में कई तरह की समस्याएं थी, जिन पर हमारी सरकार ने बहुत काम हुई है- सीएम गहलोत

भैरोसिंह शेखावत से कहा था कि आपके जीवन में ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होगी- अशोक गहलोत 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनडीटीवी राजस्थान चैनल का विधिवत उद्घाटन किया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनडीटीवी के कार्यकारी निदेशक और एडिटर इन चीफ़ संजय पुगलिया के साथ एनडीटीवी राजस्थान चैनल का विधिवत उद्घाटन किया.

जयपुर में एनडीटीवी राजस्थान के लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में एनडीटीवी राजस्थान के लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंचे.

एनडीटीवी राजस्थान के सोशल मीडिया हैंडल्स

हमसे हर पल जुड़े रहने के लिए आप इन सोशल मीडिया हैंडल्स को फ़ॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं –

यूट्यूब – @NDTVRajasthan 

एक्स (ट्विटर) – @NDTV_Rajasthan 

फेसबुक – @NDTVRajasthanOfficial 

एनडीटीवी नेटवर्क पर देखें भरोसे की पत्रकारिता
एनडीटीवी के कार्यकारी निदेशक और एडिटर इन चीफ़ संजय पुगलिया ने भरोसे की पत्रकारिता के प्रति एनडीटीवी नेटवर्क की प्रतिबद्धता को दोहराया है. पुगलिया का कहना है, ‘राजस्थान में रीजनल चैनल लॉन्च करने का हमारा निर्णय प्रदेश की जनता को स्थानीय और उनके लिए प्रासंगिक ख़बरें पेश करने की चाह से प्रेरित है. हमारे रिपोर्टर, स्ट्रिंगर यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान का हरेक गांव, शहर राजधानी से अलग-थलग न महसूस करें.’

एनडीटीवी राजस्थान पर ग्राउंड रिपोर्ट, चुनावी समझ और विश्लेषण की लंबी विरासत से भरपूर कवरेज देखें
राजस्थान में एनडीटीवी के बैनर तले 5 सितंबर यानी आज शुरू हुआ ये खबरों का सिलसिला युवा, बच्चे-महिला, बुजुर्ग, जलवायु और गांव-शहरों से सीधे जुड़े स्थानीय मुद्दों को लेकर अनवरत जारी रहेगा. जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान दर्शक एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट, चुनावी समझ और विश्लेषण की लंबी विरासत से भरपूर कवरेज प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, हमारा चैनल राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, इतिहास, गीत-संगीत, नृत्य, भाषा और उद्यमिता को भी समेटे रहेगा.

प्रदेश के कोने-कोने से जनता से जुड़े मुद्दे एनडीटीवी राजस्थान पर
प्रदेश में NDTV राजस्थान प्रदेश वासियों के समक्ष महज राजनीति तक सीमित न रहने के वादे के साथ समूह की 35 वर्षों की पत्रकारिता के बेमिसाल अनुभव पर आधारित खबरें लेकर हर पल हाज़िर रहेगा. वीर भूमि के दर्शकों के लिए एनडीटीवी राजस्थान की ये प्रतिबद्धता रहेगी कि उन्हें खबरें सिर्फ जयपुर से न मिले, बल्कि पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक प्रदेश के हरेक कोने से जनता की आवाज़ उठाई जाए.

मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के बाद अब एनडीटीवी राजस्थान (#RajasthanMeinNDTV) भी लॉन्च
लोगों के भरोसे का प्रतीक भारत का अग्रणी ब्रॉडकास्ट नेटवर्क एनडीटीवी ने अपने प्रादेशिक चैनल मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के बाद अब आज एनडीटीवी राजस्थान (#RajasthanMeinNDTV) भी लॉन्च किया है. दर्शक अब रणबांकुरों और राजाओं की धरती राजस्थान से भी ताजातरीन खबरों, सच और मुद्दों की गहन समझ के लिए एनडीटीवी राजस्थान और इसकी वेबसाइट https://rajasthan.ndtv.in/ से सीधे रूबरू हो सकेंगे.

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने दी बधाई

“राजस्थान के लोग अब राज्य की हर ख़बर देख पाएंगे NDTV के माध्यम से…” : NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने दी बधाई.

NDTV चैनल लॉन्च पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत

“निर्भीकता के साथ सत्य को उद्घाटित करने के लिए काम करेगा NDTV” : NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत

दो दशक से ज्यादा वक्त NDTV ने देश और समाज की सेवा की है : केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह

“दो दशक से ज़्यादा वक्त NDTV ने देश और समाज की सेवा की है, बधाई…” : NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च पर बोले केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह 

NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बात

“राजस्थान की हर ख़बर अब NDTV के ज़रिये मिलेगी, शुभकामनाएं…” : NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (@ianuragthakur)

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दी शुभकामनाएं

NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी बोले- “NDTV राजस्थान भी NDTV की ही तरह परम्पराओं को बरकरार रखेगा, शुभकामनाएं…” : 

एनडीटीवी राजस्थान आप इन नेटवर्क्स पर देख सकते हैं

एनडीटीवी राजस्थान चैनल लॉन्च, भव्य कार्यक्रम थोड़ी देर में
एनडीटीवी राजस्थान चैनल आज लॉन्च हो चुका है. इसके लॉन्च से जुड़ा भव्य कार्यक्रम आज शाम को होगा.

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *