NDA या INDI गठबंधन, 2024 में किसकी नैया पार लगाएंगे मुकेश सहनी?खुद किया खुलासा

पटना. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एक बार फिर निषाद समाज को आरक्षण देने की मांग और जातिगत जनगणना पर खुलकर अपनी राय रखी है. साथ ही मुकेश सहनी ने इशारों ही इशारों में बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव किस पार्टी की नैया पार लगाने का काम करेंगे. दरअसल मुकेश सहनी ने न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड के इनपुट एडिटर ब्रज मोहन सिंह के साथ खास बातचीत में बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह किस गठबंधन के साथ जुड़ेंगे.

मुकेश सहनी ने कहा कि 3 तारीख को 5 राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आने वाले हैं. ऐसे में अब जल्द ही बताऊंगा कि किस गठबंधन के साथ जाऊंगा. लेकिन, यह बता देता हूं कि जो गठबंधन हमारी मांग मानेगा हम उसी के साथ जाएंगे. यानि कि जो भी गठबंधन निषाद समाज को आरक्षण दिलाने का काम करेगा कम उसी की नैया पार लगाएंगे.

वहीं मुकेश सहनी ने अपनी संकल्प यात्रा को लेकर कहा कि हमलोगों ने 25 जुलाई को संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी. हमलोगों ने अब तक 101 दिनों की यात्रा पूरी की. इस यात्रा के जरिए मैंने निषाद समाज के लोगों से अपील कि है कि अपने वोट को ताकत बनाइए और अपने वोट से समाज में बदलाव लाइए. मुकेश सहनी ने कहा कि यूपी-बिहार में हमलोग लगातार निशाडोन को आरक्षण दिलाने के लिए अभियान चला रहे हैं. आज यूपी और बिहार का कोई बेटा कलेक्टर नहीं है.

मुकेश सहनी ने कहा कि मैं लगातार पिछले 8-9 सालों अपने समाज के लोगों के लिए अभियान चला रहा हूं. पार्टी भी बनाई, हमारे चार विधायक भी बन गए. लेकिन, कुछ लोगों ने हमारी पार्टी और विधायकों को तोड़ने का काम किया. लेकिन, हमलोगों अपना अभियान जारी रखेंगे. लोगों से अपील है कि वे अपने वोट को बिकने न दें और अपने अधिकार का सही इस्तेमाल करें.

बिहार के जातीय आंकड़ों को लेकर मुकेश साहनी ने कहा कि जातीय गणना के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं. बिहार में 63 प्रतिशत ओबीसी है, पहले नंबर पर ओबीसी है, वहीं निषाद समाज के लोग 10 प्रतिशत के करीब हैं. हम दूसरे नंबर पर हैं. आने वाले समय में हम किसी के पीछे नहीं घूमेंगे. हमारी नाव पर जो बैठेगा उसको हम पार लगाएंगे.

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि अब हमारे लोगों को भी सत्ता में भागीदारी चाहिए. हमें आरक्षण चाहिए. आरक्षण हमारा अधिकार है. हमलोग आरक्षण लेकर रहेंगे. हमलोग अभी अपनी ताकत दिखा रहे हैं. बिहार और यूपी में हमारे साथ मिलकार चुनाव लड़ने वाले को 60 सीटों का लाभ होगा, जो हमारे साथ उनको 60 सीटों का नुकसान होगा.

वहीं निषाद समाज के बीच शिक्षा को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोगों के समाज के लोग शिक्षा से काफी दूर रहे हैं. हमारे लोग लो लैंड और पानी के नजदीक रहते हैं. शहर में नहीं जा पाते हैं. ऐसे में हमारे समाज के लोग शिक्षित नहीं हो पाते हैं. लेकिन, अब धीरे-धीरे लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है. अब धीरे-धीरे नई पीढ़ी के लोग अपने बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. हमारी लोगों से यही अपील है कि वो दो रोटी काम खाएं लेकिन बच्चों को शिक्षित जरूर बनाएं.

आरक्षण के मुद्दे पर मुकेश सहनी ने कहा कि आरक्षण तो केंद्र सरकार को ही करना है. केंद्र में तो भाजपा ही हैं. ऐसे में हमें बीजेपी से ही उम्मीद है कि हमारी मांग को मान लें और आरक्षण दें. 2024 तक उनके पास समय है ऐसे में प्रधानमंत्री जी से हमारी मांग है कि हमारे समाज के लोग की मांग पूरी करें.

Tags: Bihar News, Mukesh Sahni, PATNA NEWS



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *