NDA में सीट शेयरिंग के पेंच: टेंशन दे रहे चिराग, भाजपा का मंथन और सहयोगियों को सलाह, Inside Story

हाइलाइट्स

गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर दिल्ली में बिहार भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई.
गुरुवार की देर रात तक चली मीटिंग, बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर हुआ मंथन.
बिहार एनडीए के सहयोगियों को भाजपा की सलाह, कॉम्प्रोमाइज के लिए तैयार रहें.

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. इनके अतिरिक्त मंगल पांडे, संजय जायसवाल, सुशील मोदी, नित्यानंद राय और बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी बैठक में शामिल रहे. सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में अमित शाह के साथ बिहार में बीजेपी कोटे की सीटों पर मंथन हुआ. इसके अलावा एमएलसी उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अभी से अपने खाते की सीटों पर चर्चा कर नाम फाइनल कर लेना चाहती है. अगली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार की सीटों पर चर्चा संभव है. दूसरी तरफ सहयोगी दलों को भी इस बीच साधने की कोशिश शुरू हो गई है. कल रात चिराग पासवान की जे पी नड्डा के साथ बैठक हुई थी. बताया जा रहा है कि आगामी 13 मार्च को नीतीश कुमार विदेश दौरे से वापस आ रहे हैं, उसके पहले चिराग पासवान, पशुपति पारस, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी से बात की जाएगी और इन सभी नेताओं से सीट शेयरिंग पर बात होगी.

कॉम्प्रोमाइज की नसीहत

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की एनडीए में एंट्री के बाद दूसरे सहयोगी दलों को भी कॉम्प्रोमाइज करना होगा. पिछली बार जेडीयू 17 सीटों पर लड़ी थी 16 सीटों पर जीती थी. इस बार भी जेडीयू लगभग उतनी ही सीटों पर मैदान में हो सकती है. नीतीश कुमार के विदेश दौरे से पहले अमित शाह से संजय झा ने मुलाकात की और 13 मार्च को सीएम नीतीश कुमार की वापसी के बाद ही एनडीए में सीटों पर औपचारिक तौर पर अंतिम मुहर लगेगी और गठबंधन का ऐलान होगा.

चिराग पासवान पर मंथन

सूत्रों के अनुसार, भाजपा कोर ग्रुप की मीटिंग में चिराग पासवान को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें इस बात की भी चर्चा हुई है कि इंडिया अलायंस की तरफ से उन्हें ऑफर मिला है. दरअसल, यह भी चर्चा है कि चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी जहां खुद नहीं लड़ेगी, वहां सहयोगी दलों की जीत के लिए काम करेगी. इसको लेकर भाजपा में उच्चस्तरीय बैठक हुई.

Tags: Bihar NDA, Bihar News, BJP chief JP Nadda, Chirag Paswan, Home Minister Amit Shah, Patna News Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *