NDA गठबंधन में RLD हुई शामिल, अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले जयंत सिंह

नई दिल्ली. राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता जयंत सिंह ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गए. नड्डा ने ‘एक्स’ पर कहा कि वह राजग में सिंह के शामिल होने का हृदय से स्वागत करते हैं और विश्वास जताया कि वह देश की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, ‘अबकी बार राजग 400 पार!’ हाल तक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा रहे जयंत सिंह (Jayant Singh) की पार्टी समझौते के तहत उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट (Lok Sabha Chunav) पर चुनाव लड़ सकती है. जयंत चौधरी ने एक्स पर लिखा, ‘ पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! अमित शाह और जेपी नड्डा से भेंट कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया. विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 के पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार है.

साल 2018 के लोकसभा उप चुनाव से उत्तर प्रदेश में सपा और आरएलडी का गठबंधन था. 2019 के लोक सभा चुनाव में दोनों दलों ने अपने गठबंधन में चुनाव लड़ा था.

इस मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने लिखा, ‘ आज गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आरएलडी पार्टी के अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी से मुलाकात हुई. मैं उनके एनडीए में शामिल होने के ह्रदय से स्वागत करता हूं.’ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे.’ अबकी बार एनडीए 400 के पार.’

Tags: Amit shah, Jayant Singh, Jp nadda



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *