राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें प्रूफ रीडर, असिस्टेंट एडिटर और डीटीपी ऑपरेटर्स पदों पर वैकेंसी निकली है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 01 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे की बीच एनसीईआरटी के नई दिल्ली स्थित ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जो भी कैंडिडेट मांगी गई पात्रता के मानदंडों को पूरा करते हैं, उनको कौशल परीक्षा में भाग लेना होगा। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस वैकेंसी से संबंधित सभी जानकारी देने जा रहे हैं।
वैकेंसी
आपको बता दें कि NCERT की ओर से प्रूफ रीडर-असिस्टेंट एडिटर और डीटीपी ऑपरेटर के 170 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। यह सभी पद कॉन्ट्रैक्ट पर हैं, जिनकी अवधि 4 माह की है।
असिस्टेंट एडिटर- 60 पद
प्रूफ रीडर- 60 पद
डीटीपी ऑपरेटर- 50 पद
क्वालिफिकेशन
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को संविदा पर रखा जाएगा। बता दें कि इन पदों को एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
सैलरी
प्रूफ रीडर- 37,000 रुपये
असिस्टेंट एडिटर- 80,000 रुपये
डीटीपी ऑपरेटर- 50,000 रुपये