हरिकांत शर्मा/आगराः22 दिनों की कठिन ट्रेनिंग के बाद पूरे देश भर से चुनकर आए 42 एनसीसी कैडेट्स ने आज मलपुरा पैरा जंपिंग जोन में पैराशूट के साथ 1200 फीट ऊंचाई से छलांग लगाई. इन कैडेट्स के साथ एनसीसी के महानिदेशक गुरबीर सिंह ने भी एयरड्राप (हवाई कुदान) किया. पैरा जंपिंग से पहले इन सभी कैडेट्स को आगरा में 22 दिनों की विशेष ट्रेनिंग दी गई. इस ट्रेनिंग में 22 फ़ीमेल कैडेट्स और 20 मेल कैडेट्स ने भाग लिया. इन सभी कैडेट्स ने N 32 हवाई जहाज से उड़ान भरी और उसके बाद मलपुरा स्थित एयर ड्रॉप जोन में पैराशूट की मदद से छलांग लगाई. सबसे खास बात इस एयरड्राप में देश भर से चुनकर आई 22 फीमेल कैडेट्स ने आसमान से अपनी पहली छलांग लगाई.
आगरा मलपुरा एयर ड्रॉप जॉन मेंसभी कैडेट्स को करीब 10:30 बजे हवाई उड़ान करनी थी. लेकिन मौसम खराब होने के चलते एयरफोर्स के विमान ने उड़ान नहीं भर पाई. इसके बाद करीब 3:00 बजे एयरफोर्स का विमान एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह, मेजर जनरल विक्रम कुमार के साथ सभी 42 कैडेट्स को लेकर मलपुरा स्थित ड्रॉप जोन पर पहुंचा. जहां सबसे पहले एक पैरा जंपर को उतारा गया. जिससे की हवा का रुख पता कर लिया जाए.दूसरी बार में करीब 14 एनसीसी कैडेट ने पैराशूट की मदद से हवाई कुदान की. साथ ही अन्य कैडेट्स ने भी दूसरी व तीसरी उड़ान में पैराशूट के साथ एयरड्राप को पूरा किया कर लिया. एयरड्राप से पहले इन सभी कैडेट्स को 22 दिन की कठिन ट्रेनिंग दी गई.
तिरंगा पैराशूट के साथ आसमान से कूदा जवान
इसके साथ ही कॉम्बैक ट्रेनी जवानों द्वारा कॉम बैक फ्री फॉल पैराशूट से एयर ड्रॉप का प्रदर्शन भी किया गया.जिसमें सर्वप्रथम तिरंगा के रंग में रंगे पैराशूट के साथ जवान ड्रॉप जोन में उतरा और उसके बाद करीब 4 से 5 अन्य जवान पैराशूट के साथ नीचे आए.जिसमें एक जवान ने हथियार के साथ पैराशूट से हवाई कुदान लगाई.
42 एनसीसी कैडेट को चुना गया
एनसीसी महानिदेशक गुरबीर पाल सिंह ने बताया कि पूरे देश से करीब 42 एनसीसी कैडेट को चुना गया है.जिसमें 22 लड़के और 20 लड़कियां है.इन लोगों ने 1250 फीट की ऊंचाई से एयर ड्रॉप कराया गया. यह इनका पहला जंप था. इसके अलावा दो और जंप होंगी और मुझे भी इनके साथ हवाई कुदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है.कैडेट्स को हम कई तरह की एक्टिविटी कराते हैं जिसमें माउंटेनिंग, सीलिंग और पैरा जंपिंग भी शामिल है. बेहद कठिन प्रक्रिया के साथ इन सभी कैडेट्स को जंप के लिए चुना जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 13:24 IST