विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. सनातन धर्म में मान्यता अनुसार लोग पूजा पाठ धर्म-कर्म और वास्तु को विशेष महत्व देते हैं. ऐसे में लोग आजकल बदलते जमाने में वास्तु के मुताबिक रहन-सहन से लेकर हर तरह की कामकाज किया करते हैं. घर में रहने वाली नकारात्मक शक्तियों के कारण कई लोगों का बनता हुआ काम बिगड़ जाता है, तो वहीं कई काम होते-होते रुक जाता है. साथ ही साथ उनके घर में कलेश के साथ पारिवारिक और शारीरिक पीड़ा सहित अन्य कहीं समस्याओं का भी उन्हें सामना करना पड़ता है.
अगले 10 दिन करें यह उपाय
पूर्णिया के वास्तु शास्त्री पंडित मनोत्पल झा कहते हैं की नवरात्र के विशेष मौके पर वास्तु दोष को आसानी से दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले माता की पूजा शारदीय नवरात्र यह हर धर्म के हर अवगुण दोष को अपने आप दूर कर देती है. इसके लिए माता की पूजा पाठ नियमित रूप से 10 दिनों तक करना होगा .
आर्थिक समस्या के लिए यह करें उपाय
उन्होंने कहा कि आपके घर में पूजा पाठ होते रहने से आपका माहौल बदल जाएगा. घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों एवं बाहरी बुरे शक्तियों का प्रभाव भी खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को आजकल आर्थिक समस्याएं होती है, जिस कारण आप इस पूजा पाठ में अर्थ की समस्याओं से कैसे निजात पाए. इस नवरात्र में इस उपाय को करके धन के आगमन का मार्ग खुल जाएगा. उन्होंने कहा ऐसा करने से घर में कष्ट, क्लेश, झंझट एवं अन्य दोष जो है वह सभी दूर हो जाएंगे.
कपूर का करें यह उपाय
याद रहे की सुबह और शाम पूजा करने के बाद कपूर की आरती करें. कपूर कई नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है. कपूर में मौजूद कई ऐसे तत्व होते हैं, जिसके कारण बुरे हवा का प्रभाव भी खत्म हो जाता है. साथ ही साथ इसमें औषधीय गुण भी पाए जाते हैं.
घर में करें यह उपाय
इसके साथ-साथ लोगों के घर में गाय के गोबर का बना हुआ गोयठा मिल जाता है और उसे उपला को जलाकर उसमें शरहर डालकर आप घर के अपने चारों दिशा में उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम चारों दिशा में जलाएं और धुंआ को दिखाएं. जिससे आपके घर में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएगी.
करें यह उपाय
सबसे महत्वपूर्ण बात इस बार शारदीय नवरात्र रविवार को शुरू होकर मंगलवार को समाप्त हो रहा है. रविवार से लेकर मंगलवार तक यह 9 दिन आप नौ कन्या को भोजन करा सकते हैं. नहीं तो आप अष्टमी और नवमी को अवश्य ही भोजन करा कर उन्हें दक्षिणा और वस्त्र अवश्य दें.
प्रत्येक दिन भी दीपक जलाएं
इसके बाद आप अपने घर में प्रत्येक दिन भी दीपक जलाएं जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न रहेगी. घर में पैसे का आगमन शुरू हो जायेगा. बहुत लोग तिल का भी तेल का दीपक जलाया करते हैं. ऐसे स्थिति में कोशिश करें घी का दीपक माता के दाहिनी तरफ जलाएं. तिल का तेल का दीपक माता बाई तरफ जलाएं. इससे आपके घर में सुख शांति और समृद्धि बढ़ेगी और लक्ष्मी का आगमन होगा.
साथ-साथ लाल फूल, लाल चुनरी और श्रृंगार सामग्री माता लक्ष्मी को पूजन के समय अवश्य चढ़ाएं. यह आपके लिए शुभ कार्य होगा और आपके लिए लक्ष्मी का द्वार खुल जाएगा.
.
Tags: Dharma Aastha, Durga Pooja, Navratri, Religion 18, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 17:28 IST