सच्चिदानंद, पटना. 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र के साथ त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. इस फेस्टिवल सीजन में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों से लेकर बैंकों में काम करने वाले लोगों को भी छुट्टी का बेसब्री से इंतजार रहता है. लोग अपने परिवार के साथ त्योहारों को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. इसलिए उनकी नजर छुट्टियों की लिस्ट पर होती है. त्योहारों के सीजन में बैंकों में लेन-देन का दायरा भी बढ़ जाता है.
लोग त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए बैंक से पैसे निकालते हैं तो वहीं व्यापार करने वाले जमा करते हैं. ऐसे में नवरात्रि में कितने दिन बैंकों की छुट्टी होगी, इसकी जानकारी होना आम नागरिकों के लिए बेहद जरूरी है. इसके अलावा त्योहारों के सीजन में सरकारी दफ्तरों की छुट्टी की जानकारी होना भी बेहद जरूरी है. इसलिए आज की इस खबर में बात होगी नवरात्रि के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाली छुट्टी को लेकर.
सरकारी दफ्तरों में सप्तमी से शुरू हो जाएगी छुट्टी
बिहार सरकार के सार्वजनिक अवकाश (छुट्टी) की लिस्ट के अनुसार, सरकारी दफ्तरों की छुट्टी सप्तमी से ही शुरू हो जाएगी. 21 अक्टूबर को सप्तमी है, 22 अक्टूबर को महाअष्ठमी, 23 अक्टूबर को महानवमी और 24 को दशहरा है. इसलिए रविवार को साप्ताहिक अवकाश के साथ दशहरा पर्व पर चार दिन की छुट्टी सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी.
इन चार दिनों में वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार का लुत्फ उठा सकेंगे और इस दौरान अगर आप सरकारी दफ्तर जाते हैं तो निराश होकर वापस लौटना पड़ेगा. इसीलिए अपने काम को नवरात्रि तक टाल दें.
बैंकों में तीन दिन की रहेगी छुट्टी
अगर नवरात्रि के दौरान बैंक में अगर कोई काम है तो जरा छुट्टियों की यह लिस्ट देख कर ही बैंक के लिए निकलें. आरबीआई के अनुसार पटना जोन में दुर्गा पूजा के अवसर पर 22, 23 और 24 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी. यानि कि महाअष्ठमी, महानवमी और दशहरा को बैंक बंद रहेंगे. इसमें 22 अक्टूबर को रविवार होने के कारण अवकाश है. इस नवरात्रि बैंकों में तीन दिनों की छुट्टी होगी. ज्वाइन्ट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन्स (जेएफओजीबी) के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी ने बताया कि बिहार के तीनों त्योहार में एक-एक दिन रविवार का अवकाश शामिल है.
सरकारी स्कूलों में 6 दिन की रहेगी छुट्टी
बिहार के सरकारी स्कूलों की बात करें तो प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी सांकेतिक अवकाश तालिका के अनुसार दुर्गा पूजा की छुट्टी 6 दिनों की होगी. जिसमें एक रविवार भी शामिल है. 19 अक्टूबर से 24 दिसम्बर यानी कि गुरुवार से मगंलवार तक नवरात्रि की छुट्टी रहेगी.
हालांकि इस बीच एससीईआरटी ने पत्र जारी कर 16 से 21 अक्टूबर के बीच ट्रेनिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. इस दौरान सरकारी स्कूल के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग के आदेश जारी किए गए हैं.
पटना के प्रमुख प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी
बिशॉप स्कॉट गर्ल्स स्कूल – 21 से 24 अक्टूबर
लिटेरा वैली स्कूल – 21 से 25 अक्टूबर
ओपन माइंड्स बिड़ला स्कूल -19 से 24 अक्टूबर
आचार्य सुंदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल – 18 से 24 अक्टूबर
मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल – 19 से 24 अक्टूबर
.
Tags: Bihar News, Durga Pooja, Local18, Navratri, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 15:15 IST