Navratri Garba Night: गरबा और डांडिया नाइट्स पर दिखना है डिफरेंट, यहां मिल रहे सुंदर ड्रेस, जानें लोकेशन

रामकुमार नायक/रायपुरः भक्ति और उत्साह का पावन पर्व नवरात्र जल्द ही आने वाला है, और देश में गरबा महोत्सव की धूम अभी से देखने को मिल रही है. नवरात्रि के दिनों में जगह-जगह पर दुर्गा पंडाल बनाए जाते हैं, पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजा की जाती है. गरबा को लेकर युवाओं में ख़ासकर अलग क्रेज रहता है. राजधानी में कई जगहों पर डांडिया और गरबा नाइट्स का आयोजन किया जाता है, जो इस त्योहार को और भी ज्यादा खास बना देता है. गरबा और डांडिया वैसे तो गुजरात का कल्चर है, लेकिन पूरे देश में इसका आयोजन किया जाता है, जो भक्ति और समृद्धि का प्रतीक है.

यहां पर गरबा ड्रेस की कई वैरायटी उपब्ध
कई ऐसे लोग भी हैं, जो गरबा नाइट्स के लिए रेंट पर गरबा ड्रेस की तलाश करते हैं. अगर आप भी गरबा ड्रेस किराए पर लेना चाहते हैं, और ऐसे स्थान की तलाश कर रहे हैं जहां आपको कम कीमत में अच्छा और ढेरों वेरायटी के गरबा ड्रेस किराए पर मिल जाएं, तो आपके लिए रायपुर की एक विशेष जगह है. राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में लीली चौक पर रामकिंकर अस्पताल है, और इसी जगह पर कात्यायनी फैंसी ड्रेस की दुकान है.

यहां आपको सैकड़ों वेरायटी की गरबा ड्रेस बेहद कम दामों में मिलेंगी, और आपकी डिमांड को पूरा करने के लिए विविध विकल्प उपलब्ध होंगे. इसे आपके नवरात्रि के त्योहार को और भी खास बनाने में मदद मिल सकती है, और आप आसानी से अपनी पसंदीदा गरबा ड्रेस को किराए पर ले सकते हैं.

इतने रुपए में मिल जाती है गरबा ड्रेस
कात्यायनी फैंसी ड्रेस की संचालक, राज अग्रवाल, ने बताया कि हमारे यहां गरबा के लिए ड्रेस किराए पर मिलती है, और मात्र 250 रुपए से 1500 रुपए तक के रेंज में गरबा ड्रेस मिल जाएंगी. उनकी दुकान में 150 से अधिक वेरायटी है, और यह गरबा ड्रेस 12 घंटे के लिए किराए में मिलता है. वहां पर साउथ, केरल और भरतनाट्यम, अनारकली, छत्तीसगढ़ी थीम पर गरबा ड्रेस उपलब्ध हैं, और नए में मनी हाइट्स, स्पीड गेम्स, जेलर कैदी के थीम पर भी शानदार गरबा ड्रेस मिल जाएंगी. इसके अलावा, वहां कपल के लिए हाई क्वालिटी के ड्रेस भी उपलब्ध हैं. अगर आपको गरबा नाइट्स के लिए ड्रेस की जरूरत हो तो आप कात्यायनी फैंसी ड्रेस के दुकान पर विजिट कर सकते हैं. इसे आपके नवरात्रि के त्योहार को और भी रंगीन बनाने में मदद मिल सकती है.

Tags: Chhattisgarh news, Latest hindi news, Local18, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *