Outfits for Garba Night during Navratri 2023: नवरात्रि की शुरुआत कल (15 अक्टूबर) से होने वाली है. लोग मां दुर्गा के स्वागत और पूजा-आराधना के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं. देश भर में खूबसूरत दुर्गा पूजा के लिए पंडाल सजाए जाते हैं. कई जगह गरबा और डांडिया नाइट्स का भी आयोजन किया जाता है. महिलाओं में डांडिया और गरबा नाइट्स को लेकर काफी एक्सइटमेंट नजर आती है. वे इस स्पेशल नाइट के लिए खूब सजती-संवरती हैं. बेहतर लुक के लिए तरह-तरह के लेटेस्ट, स्टाइलिश ड्रेस जैसे चनिया चोली, अनारकली सूट आदि खरीदती हैं. गरबा नाइट के लिए आपने कोई आउटफिट नहीं लिया है तो आप यहां से क्लासी, ट्रेंडी और ट्रेडिशनल ड्रेसेज के आइडियाज ले सकती हैं. ये ऑनलाइन भी रीजनेबल प्राइस में मिल जाएंगे.
Source link