Navratri 2023 : मैहर जाने वालों के लिए खुशखबरी! अब मिलेगी तीन तरह की सुविधा, धाम में पहुंचेंगे जल्दी

विकाश पाण्डेय/सतना: विंध्य पर्वतश्रृंखला में से एक त्रिकूट पर्वत की चोंटी पर विराजमान मां शारदा का पावन धाम विश्व प्रसिद्ध है. 52 शक्तिपीठों में से एक मां शारदा का यह धाम बेहद ही निराला है. यहां हर साल माई शारदा के दर्शन के लिए करोड़ों की संख्या में दर्शनार्थी मैहर पहुंचते हैं.जिनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 1063 सीढ़ी चढ़ कर पहाड़ की चोंटी पर जाना होता है. लेकिन अब सीढ़ी के साथ- साथ 2 और सुविधाएं उपलब्ध हैं.जिससे आप बेहद ही आसानी से माता रानी के दर्शन कर सकते हैं.

यदि आप को सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी जाती है. और आप सरल, सुगम, तरीके से माता के दर्शन करना चाहते हैं तो दर्शन का दूसरा और सब से सहज माध्यम रोपवे है. जिसके द्वारा आप कुछ ही मिनटों में पहाड़ी पर स्थित मां शारदा के मंदिर तक बड़ी ही आसानी से पहुंच जायेंगे. रोपवे से जानें के लिए आप को जाने और वापस आने के लिए 150 रूपये की टिकट लेनी होती है. रोपवे प्रातः 6 बजे से शुरू होता हैं जो शाम 6 से 8 के बीच बंद हो जाता है. इसलिए अगर आप रोपवे से जाना चाहते हैं तो रोपवे के समय सारणी का विशेष ध्यान दें. मेला सीजन में रोपवे का शाम का समय फिक्स नहीं होता. रोपवे से मंदिर जाने का एक अलग ही आनंद है. जहां आप अपनेसाथ ही एक चीज का ध्यान दें की रोपवे की टिकट रोपवे काउंटर से ही लें ताकि आप को किसी भी तरह की कोई असुविधा का सामना करना पड़े.

तीसरा माध्यम है वैन
मां शारदा के दर्शन के लिए पहाड़ी के ऊपर जाने का तीसरा माध्यम वैन है. जिसके लिए आप को 6 लोगों के लिए 550 रूपये देने होते हैं जिसमें लाने ले जाने दोनों का चार्ज जुड़ा होता है. वैन के द्वारा जानें को लेकर भी मान्यता है की पहाड़ी की चारों ओर से परिक्रमा होती है जिसे मां के मंदिर परिक्रमा से जोड़ कर देखा जाता है. वैन से यात्रा करना काफी मनमोहक लगता है. जैसे जैसे चारों तरफ घुमावदार रास्तों से वैन से हम पहाड़ी के शिखर की ओर मंदिर के नजदीक पहुंचते जाते हैं वैसे -वैसे हम अलग ही सुकून भरा महसूस करते हैं.अगर आप रोपवे और वैन से माता के दर्शन के लिए पहाड़ी के शिखर में जाना चाहते हैं .तो आप को पहाड़ी के नीचे मंदिर के मुख्य द्वार जहां से सीढियां प्रारंभ होती हैं वहां दाहिनी ओर बने दामोददार रोपवे की टिकट काउंटर में जाना होगा साथ ही रोपवे ऑफिस की बगल से 50 मीटर की दूरी पर वैन बुक करने का काउंटर मिल जायेगा.

.

FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 18:40 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *