Navratri 2023: मां की कृपा से भर जाती है निसंतानों की गोद! अद्भुत है हिंगलाज माता की महिमा

रिपोर्ट: अर्पित बड़कुल

दमोह: जिला मुख्यालय से 39 किलोमीटर दूर हटा ब्लॉक के पाली पंचायत के खड़पुरा गांव के बीचोबीच प्रसिद्ध देवी मंदिर है. यहां एक पेड़ के नीचे विराजमान माता की पाषाण पर बनी अद्भुत प्रतिमा है. ऐसी मान्यता है कि हिंगलाज माता के दरबार में सच्चे मन से अर्जी लगाने वाली महिलाओं की सूनी गोद भर जाती है. गांववालों इस मंदिर पर अटूट श्रद्धा है.

ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव पर मां की असीम कृपा है. दावा किया इस गांव में ऐसी कोई विवाहित महिला नहीं है, जिसकी गोद सूनी हो. प्रतिमा में हिंगलाज माता एक बालक को अपनी गोद में लिए हुए हैं. ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि मां हिगलाज माता के आशीर्वाद से किसी भी महिला की गोद सूनी नहीं रहती है.सूनी गोद भरने वाली मां हिंगलाज माता से भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है.

दूर-दूर से आते हैं भक्त
नवरात्रि के पर्व पर मां हिंगलाज माता के दर्शनों के लिए दिल्ली, ग्वालियर, दमोह, जबलपुर, सागर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं, सूनी गोद को भरने की मुराद मांगने वाली महिलाएं मंदिर में पीतल का घंटा बांधती हैं. ऐसी मान्यता है कि मां हिंगलाज माता के आशीर्वाद से अर्जी लगाने वाली महिलाओं की सूनी गोद में किलकारी गूंजने लगती है.

मां का बना है आशीर्वाद
गांव की 70 वर्षीय महिला पानबाई वर्मन ने बताया कि मां हिंगलाज माता के आशीर्वाद से गांव की कोई भी महिला बांझ नहीं है. मां के आशीर्वाद से महिलाओं की सूनी गोद में बाल गोपाल किलकारी मारने लगते हैं. ऐसे कई प्रत्यक्ष उदाहरण यहां मौजूद हैं.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Chaitra Navratri, Damoh News, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *