गुलशन कश्यप, जमुई: नवरात्रि अपने समाप्ति पर पहुंच गया है. माता के भक्तों ने 9 दिनों तक अन्न जल का त्याग कर माता की पूजा-अर्चना आराधना की है और मंगलवार को माता के सभी भक्त नवरात्रि का व्रत खोलकर अन्न जल ग्रहण करना शुरू करेंगे. ऐसे में व्रत खोलने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना काफी आवश्यक है, अन्यथा वह व्रत का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं. ज्योतिषाचार्य मनोहर आचार्य बताते हैं कि नवरात्रि के दौरान जितना ख्याल व्रत करने में रखा जाता है उतना हीं ख्याल व्रत खोलने में रखना चाहिए. इससे व्रत का पूरा लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि शुभ मुहूर्त में ही व्रत खोलना चाहिए.
नवरात्रि के व्रत खोलने का यह है शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य मनोहर आचार्य ने बताया कि नवरात्रि का व्रत खोलने के लिए शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखना काफी आवश्यक है. 24 अक्टूबर (मंगलवार) को नवरात्रि का व्रत खोला जाएगा तथा सुबह के ढाई घंटे तक शुभ मुहूर्त बन रहा है. उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर की सुबह 5:00 बजे से 7:30 के बीच व्रत खोलना उचित रहेगा. माता के सभी भक्तों को चाहिए कि जिन्होंने नवरात्रि का व्रत रखा है, वह इसी शुभ मुहूर्त में व्रत खोलें और पारण करें.
व्रत खोलने के लिए इन चीजों का कर सकते हैं इस्तेमाल
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि व्रत खोलने के लिए माता के भक्तों को कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि जिस जगह पर कलश स्थापना कर माता की पूजा-अर्चना की जा रही है, भक्तों को वहीं पर पूर्व की दिशा में बैठकर व्रत खोलना चाहिए.
भगवान हनुमान भी इंसानों से परेशान… चार लोगों पर दर्ज कराया केस! 35 साल से काट रहे कोर्ट के चक्कर
आजादी के बाद इस गांव में पहली बार किसी को मिली सरकारी नौकरी, हर कोई मना रहा जश्न
इसके लिए माता के चरण पर चढ़ाया गया अक्षत और दही-चीनी का सेवन करना चाहिए. तत्पश्चात मालपुआ, हलवा या ऐसी कोई भी चीज जो उनके पास उपलब्ध हो, उससे व्रत खोलना चाहिए. इसके बाद ही उन्हें अन्न का सेवन करना चाहिए.
.
Tags: Bihar News, Durga Pooja, Jamui news, Navratri, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 14:08 IST