NATO Headquarter पर लगाया गया स्वीडन का ध्वज, पिछले सप्ताह बना था संगठन का सदस्य

NATO Headquarter Swedens flag installed

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

बेल्जियम के ब्रसेल्स में स्थित नाटो के मुख्यालय पर तेज बारिश के बीच ध्वज लगाए जाने के समय स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और नाटो के महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग मौजूद रहे।

ब्रसेल्स। यूक्रेन पर रूस के हमले के दो वर्ष बाद उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य बने स्वीडन का राष्ट्रीय ध्वज सोमवार को संगठन के मुख्यालय पर लगाया गया। स्वीडन नाटो का 32वां सदस्य बना है। बेल्जियम के ब्रसेल्स में स्थित नाटो के मुख्यालय पर तेज बारिश के बीच ध्वज लगाए जाने के समय स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और नाटो के महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग मौजूद रहे। 

स्वीडन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की दशकों चली तटस्थता खत्म करके पिछले बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से नाटो में शामिल हुआ था। इससे पहले स्वीडन का पड़ोसी देश फिनलैंड वर्षों से चली आ रही सैन्य गुटनिरपेक्षता को समाप्त करके पिछले साल नाटो में शामिल हो गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *